
-सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीएम,एसपी समेत अन्य अधिकारियो ने प्रेक्षा गृह का लिया जायजा
पूर्वी चंपारण,16सितंबर .Bihar के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर Sunday को मोतिहारी पहुंचेगे.लिहाजा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर Saturday को डीएम सौरभ जोरवाल, एसपी कांतेश कुमार मिश्र सहित जिले के अन्य अधिकारियों ने राजा बाजार स्थित प्रेक्षा गृह का निरीक्षण किया.
इस दौरान अधिकारियो ने हाॅल से लेकर बाहर तक की स्थिति का जायजा लेने के बाद सुरक्षा के दृष्टिकोण से संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए.बताते चले कि राज्यपाल के आगमन को लेकर सुरक्षा की कई स्तरो पर व्यवस्था की गयी है.
अधिकारियों के अनुसार राज्यपाल Sunday को हेलीकॉप्टर से मोतिहारी Police लाइन पहुंचेगे,जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर के साथ ही सम्मान दिया जाएगा.जहां से वे सीधे राजा बाजार स्थित प्रेक्षा गृह पहुंचेगे. वे कृषि अनुसंधान केंद्र पिपरा कोठी की ओर से आयोजित प्राकृतिक खेती पर आयोजित कृषि सम्मेलन का उद्धाटन करेगे,साथ ही बतौर मुख्य अतिथि किसानों को संबोधित करेंगे.
/गोविन्द
