Udaipur . एमडीएस सीनियर सैकेण्डरी, Udaipur की दोनों शाखाओं में एक गौरवशाली उपलब्धि के लिए एक विशेष अवसर के तहत शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन स्थापित किया गया. इस समारोह को आयोजित करने का प्रमुख उद्देश्य विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की ओर एक महत्वपूर्ण कदम रखना है जो समाज में एक सकारात्मक बदलाव लाने का वादा करता है.
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमान विष्णु जी सुहालका प्रकृति एवं पर्यावरण प्रेमी तथा संरक्षण एवं श्रीमान अजातशत्रु जी अंतर्राष्ट्रीय वीर तथा हास्य रस के कवि एवं शिक्षाविद्ध (प्रतापनगर), मुख्य अतिथि श्रीमान ललित दक अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी, राम रतन दाड (सेक्टर-3) विद्यालय के न्यासी श्रीमान रमेश चंद्र सोमानी,श्रीमती पुष्पा सोमानी ने विद्यालय के निदेशक डॉ शैलेंद्र सोमानी एवं उप प्रधानाचार्या जया वर्मा ने माँ सरस्वती को माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन द्वारा किया.
मुख्य अतिथि का स्वागत उपर्णा पहनाकर किया गया. इसके तत्पश्चात समारोह के अध्यक्ष श्रीमान विष्णु जी सुहालका एवं श्रीमान ललित दक ने अलंकरण के इस खास अवसर पर, चारों सदनों नालंदा, तक्षशिला, विक्रमशिला एवं वल्लभी के विद्यार्थियों को शपथ दिलाई तथा वचन दिलाया कि वे शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति करने के लिए पूरी कोशिश करेंगे तथा समाज के उपयोगी नागरिक बनने का हर संभव प्रयास करेंगे.
इस अवसर पर, विद्यालय के प्रधान student एवं प्रधान छात्रा ने अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाने का प्रण लिया. खेल कप्तान एवं खेल उपकप्तान ने खेलों के प्रति विद्यार्थियों में रुझान को विकसित करने का दायित्व लिया.समारोह में नालंदा सदन के कप्तान, उपकप्तान, तक्षशिला के कप्तान, उपकप्तान, वल्लभी सदन के कप्तान, उपकप्तान एवं विक्रमशिला सदन के कप्तान उपकप्तान ने भी अपने कर्तव्यों का पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से पालन करने का वादा किया.
पूर्व प्राथमिक एवं प्राथमिक कक्षा के विद्यार्थियों के द्वारा देश भक्ति गीतों पर मनमोहक एवं आकर्षक प्रस्तुति देकर विद्यालय प्रांगण को करतल ध्वनि से गुंजित कर दिया. मुख्य अतिथि ने इस आयोजन के उद्देश्य की जानकारी देते हुए विद्यार्थियों को नेतृत्व क्षमता का विकास, विद्यालय प्रबंधन में सहयोग, विद्यालय की स्वच्छता एवं सभी विद्यार्थियों में एकता तथा सामंजस्य की भावना को विकसित करने की प्रेरणा दी.
श्रीमान अजातशत्रु जी ने वंदे मातरम् के जयकारे एवं अपने देश के महापुरुषों एवं विदुषियों के महत्व को जोशपूर्ण कविता के माध्यम से प्रस्तुत करके सबका मन मोह लिया. विद्यालय के निदेशक डॉ शैलेन्द्र सोमानी ने शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि उत्कृष्ट शिक्षा से ही समाज का विकास होगा. आप सभी को ईमानदारी से समूह में कार्य करने की क्षमता विकसित करनी चाहिए. उन्होंने भारतीय पर्व ओणम की सबको हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह पर्व खेतों में फसल की अच्छी उपज के लिए मनाया जाता है.Kerala में महाबलि नाम का एक असुर राजा था,उसके आदर सत्कार में ही ओणम त्योहार मनाया जाता है. ये त्योहार भगवान विष्णु के वामन अवतार को भी समर्पित है.
विद्यालय की उपप्रधानाचार्या जया वर्मा ने इस समारोह को सफल बनाने में विद्यालय के समस्त विद्यार्थी, शिक्षकवृंद एवं समस्त कर्मचारियों को श्रेय दिया तथा धन्यवाद ज्ञापन के साथ समारोह का समापन जयघोष के साथ किया. यह शपथ ग्रहण समारोह विद्यालय के लिए प्रेरक अवसर साबित हुआ, जो विद्यार्थियों को एक सशक्त और दायित्वशील नागरिक के रूप में अग्रसर होने में मदद करेगा.
