Gujarat

पेपरलेस और प्रभावी शासन के लिए डिजिटाइजेशन की प्रधानमंत्री की संकल्पना को गुजरात साकार करेगा : सीएम

मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल

-Gandhinagar जिला पंचायत और दहेगाम तहसील पंचायत के नए भवनों का भूमिपूजन

-7695 वर्ग मीटर क्षेत्र में बनेगा नया जिला पंचायत भवन

Gandhinagar , 10 सितंबर . Chief Minister भूपेंद्र पटेल ने कहा कि Prime Minister Narendra Modi ने ग्रामीण स्तर से लेकर जिला और शहरों सहित सभी क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास में ‘सबका साथ, सबका विकास’ के ध्येय के साथ विकास की राजनीति का नया इतिहास रचा है. इस संदर्भ में उन्होंने कहा कि जनसेवा और सुशासन की जो अभिनव परंपरा प्रधानमंत्री ने विकसित की है, उसमें उन्होंने लोगों के ईज ऑफ लिविंग या जीवन जीने की सुगमता में वृद्धि, पर्यावरण के साथ संतुलन बनाने वाली ‘मिशन लाइफ’ जीवन शैली और प्राकृतिक खेती के माध्यम से स्वस्थ जनजीवन जैसे समग्र विकास को प्राथमिकता दी है. Chief Minister ने Sunday को Gandhinagar जिला पंचायत के नए निर्मित होने वाले अत्याधुनिक भवन और दहेगाम तहसील पंचायत भवन के भूमिपूजन समारोह की अध्यक्षता करते हुए यह बात कही.

  भादरवी पूनम महामेला की शुरुआत, अंबाजी जाने वाले मार्गों पर श्रद्धालुओं का तांता

राजधानी Gandhinagar जिले के यह नया पंचायत भवन 7695 वर्ग मीटर के विशाल क्षेत्र में बनने वाला है. दहेगाम तहसील पंचायत का भवन भी 3900 वर्ग मीटर क्षेत्र में लगभग 3 करोड़ 10 लाख रुपये की लागत से आकार लेगा. Chief Minister ने कहा कि ‘विकास कैसा होता है’ और ‘विकास किसे कहते हैं’, इसे आज देश और दुनिया के लोग प्रधानमंत्री की विजनरी लीडरशिप में महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारत को जी20 की मेजबानी का गौरव दिलाने वाले विश्व नेता Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में भारत ही नहीं, दुनिया के अनेक राष्ट्रों के लोगों को भी यह भरोसा है कि आने वाले समय में भारत अवश्य ही विश्वगुरु बनेगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने डिजिटाइजेशन जैसे पेपरलेस और प्रभावी शासन के लिए जो प्रेरणा दी है, उसे State government अत्याधुनिक सुविधा युक्त पंचायत भवनों से साकार करने के लिए संकल्पबद्ध है. Chief Minister ने यह भी कहा कि नए निर्मित होने वाले ऐसे भवनों में सोलर पैनल सुविधाओं से बिजली की बचत, वर्षा जल संचयन के लिए रेन वाटर हार्वेस्टिंग और दिव्यांगों के लिए रैम्प सहित तमाम समयानुकूल सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं.

  वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट-2024 की वेबसाइट और मोबाइल एप की लॉन्चिंग और ब्रोशर का अनावरण

पंचायत राज्य मंत्री बचुभाई खाबड़ ने कहा कि राष्ट्र के विकास का वास्तविक आधार ग्रामीण विकास पर निर्भर है. ग्राम पंचायत, तहसील पंचायत और जिला पंचायत के भवनों का सुविधायुक्त आधुनिकीकरण किया जा रहा है. आज जिन भवनों का भूमिपूजन किया गया है वे आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होंगे, जहां नागरिकों को डिजिटल तरीके से सरकारी सेवाएं मुहैया कराई जाएंगी. मंत्री ने कहा कि Gandhinagar जिले के 49 ग्राम पंचायत भवनों को आधुनिक बनाने की मंजूरी भी दे दी गई है. जिनमें से 37 भवन तैयार हो चुके हैं और 12 का कार्य प्रगति पर है. पंचायत के कर्मचारी अपने पैतृक स्थल पर रहकर जनसेवा कर सकें, इसके लिए कर्मचारियों का उनके जिलों में तबादला भी किया जा रहा है.

  पीएम मोदी 24 सितंबर को गुजरात के तीसरे वंदे भारत ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी

Gandhinagar जिला पंचायत अध्यक्ष दिलीपभाई पटेल ने कहा कि दहेगाम तहसील पंचायत कार्यालय का नया आधुनिक भवन 3 करोड़ रुपये के खर्च से तैयार होगा. इस अवसर पर Gandhinagar की विधायक रीटाबेन पटेल, अल्पेशभाई ठाकोर, दहेगाम के विधायक बलराजसिंह चौहान, कलोल के विधायक लक्ष्मणजी ठाकोर, माणसा के विधायक जे.एस. पटेल, Gandhinagar जिला Collector हितेश कोया, जिला विकास अधिकारी सुरभि गौतम, Gandhinagar जिला भाजपा अध्यक्ष अनिलभाई पटेल सहित Gandhinagar जिला पंचायत के सदस्य और नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.

/बिनोद/आकाश

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds