Gujarat

गुजरात पुलिस बनाएगी एक्शन प्लान, टीम गुजरात बनकर जनसमस्याओं का करेगी निदान

Gujarat Police

सीआईडी क्राइम के साथ गृह राज्य मंत्री की रीव्यू मीटिंग

Gandhinagar , 25 अगस्त . राज्य के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने आम जन की सुरक्षा और समस्याओं के निराकरण के लिए समग्र Police तंत्र को अलग से एक्शन प्लान बनाकर एक सूत्र होकर टीम Gujarat के रूप में काम करने का अनुरोध किया है. Friday को Gandhinagar में सीआईडी क्राइम के काम के मूल्यांकन बैठक में राज्य की कानून व्यवस्था को सभी परिस्थितियों में बेहतर रखने के प्रयासों का उन्होंने जिक्र किया. उन्होंने कहा कि समग्र Police दल एक यूनिक डिजाइन और कॉन्सेप्ट के साथ काम करे तो जनता को और भी बेहतर सुविधा दे सकते हैं.

  प्रधानमंत्री मोदी के गुजरात आने का कार्यक्रम तीसरी बार बदला, अब 26 को आएंगे

मंत्री ने कहा कि राज्य की सीआईडी क्राइम ब्रांच सिर्फ नोडल एजेंसी के रूप में नहीं रहे, उन्हें सभी तरह के काम करने होंगे. अभय कॉल पर जब कॉल आए तो जो टीम जाती है, उसमें शी टीम का भी समावेश किया जाएगा. इसके अलावा एनडीपीएस और साइबर क्राइम के काम को प्रभावी और व्यापक बनाने के लिए संबंधितों को जरूरी निर्देश दिए गए. इसके साथ ही राज्य में गुम हुए बालकों की खेज और फरार आरोपितों को पकड़ने में सीआईडी क्राइम की भूमिका की उन्होंने सराहना की. मंत्री ने इस संबंध में एक्शन प्लान बनाकर बेहतर काम करने के संबंध में निर्देश दिए. मूल्यांकन बैठक में कई वरिष्ठ Police अधिकारी मौजूद रहे. विभाग की ओर से प्रजेंटेशन के जरिए विभागीय कार्य की प्रस्तुति दी गई.

  पीएम मोदी 24 सितंबर को गुजरात के तीसरे वंदे भारत ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी

/बिनोद/प्रभात

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds