नई दिल्ली (New Delhi) . निशानेबाज गुरप्रीत सिंह ने यहां डा. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में पुरूषों की राष्ट्रीय निशानेबाजी के 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल टी1 ट्रायल्स में पहला स्थान हासिल किया है. वहीं नीरज कुमार दूसरे जबकि शिवम शुक्ला तीसरे स्थान पर रहे. गुरप्रीत ने क्वालीफिकेशन में 580 अंक का स्कोर बनाकर फाइनल में जगह बनायी. उन्होंने कम स्कोर के फाइनल में 21 अंक के साथ ही पहला स्थान हासिल किया. वहीं नीरज क्वालीफाइंग में 577 अंक और फाइनल में 20 अंक लेकर दूसरे स्थान पर रहे.
Please share this news