Maharashtra

56 लाख का गुटखा जप्त,तीन गिरफ्तार

56 लाख का गुटखा जप्त,तीन गिरफ्तार

Mumbai ,25 अगस्त .पालघर जिले में हो रही गुटखा की तस्करी थमती नही दिख रही है. आठ वाहनों से 56.9 लाख रुपये मूल्य का प्रतिबंधित गुटखा जब्त किया गया है. Police ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

Police ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीन आरोपियों और सात अन्य लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत अपराध दर्ज किया गया है..नायगांव Police स्टेशन के वरिष्ठ Police निरीक्षक रमेश भामे ने बताया कि एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए, Police ने Tuesday शाम को Mumbai -Ahmedabad राजमार्ग पर जुचंद्रा में सासून नवघर के पास सात टेम्पो और एक ट्रक को रोका.उन्होंने कहा कि प्रतिबंधित उत्पाद को मीरा भायंदर क्षेत्र और पड़ोसी Mumbai में विभिन्न स्थानों पर वितरण के लिए ट्रक से टेम्पो में स्थानांतरित किया जा रहा था. अधिकारी ने बताया कि Police ने 56,90,496 रुपये मूल्य का प्रतिबंधित गुटखा और आठ वाहन जब्त किए. Police को देखते ही वाहन चलाने वाले और उनके सहयोगी पास के जंगल में भाग गए, हालांकि तीन लोगों को पकड़ लिया गया. Police इस बात की जांच कर रही है कि आरोपियों ने प्रतिबंधित सामान कहां से खरीदा और उन्हें इसे किसे पहुंचाना था.

  उद्धव ठाकरे ने परिवार संग किए लालबाग ‘राजा’ के दर्शन

/

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds