लाहौर . पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में इस्लामाबाद युनाइटिड और मुल्तान सुल्तान्स के बीच हुए मुकाबले में लेविस ग्रेगॉरी की आक्रामक बल्लेबाजी से इस्लामाबाद ने तीन विकेट से मुकाबला जीत लिया. इस मैच में सुल्तान्स की तरफ से खेलने वाले शाहिद अफरीदी ने शानदार प्रदर्शन कर दो विकेट लेने के साथ ही एक खिलाड़ी को रन आउट भी किया. अफरीदी ने एलेक्स हेल्स को बोल्ड कर दिया. जिसके बाद हेल्स ने गुस्से में बल्ला पटक दिया. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया (Media) पर वायरल हो रहा है.
इस मैच में 151 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इस्लामाबाद की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. वो समय-समय पर विकेट गंवाते चले गए. इस्लामाबाद 55 रन पर दो विकेट गंवा चुका था. इसके बाद शाहिद अफरीदी गेंदबाजी करने आए. उन्होंने तेज गेंद डाली और हेल्स को बोल्ड कर दिया. जिसके बाद हेल्स गुस्से में बल्ला पटकने लगे. मुल्तान सुल्तान्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 150 रन बनाए. उनकी ओर से कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 71 रन की शानदार पारी खेली. उनके अलावा कोई अन्य बल्लेबाज खेल नहीं पाया. अंत में कारलोज ब्रेथवेट ने 22 रन बनाए, लेकिन टीम के स्कोर को 150 तक ही पहुंचा पाए.मोहम्मद वसीम को 3 विकेट मिले. लक्ष्य का पीछा करते हुए इस्लामाबाद की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही. उसने 74 रनों पर ही 6 विकेट गंवा दिये. उसके बाद लेविस ग्रेगॉरी ने धमाकेदार पारी खेली और इस्लामाबाद की शानदार वापसी कराई.