मुंबई (Mumbai) . टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने सोशल मीडिया (Media) पर एक मजेदार वीडियो साझा किया है. इस वीडियो में हार्दिक की वाइफ नताशा भी साथ में है. सामने आए इस वीडियो को हार्दिक ने ट्रेंड में चल रहे ‘पावरी’ वाले वीडियो की तरह बनाया है. वीडियो में आप देखा जा सकता है कि कुछ कौवे हार्दिक और नताशा के खाने को खाने में मगन है. इस दौरान नताशा हाथ में कैंची लेकर खड़ी हुई है.
हार्दिक इस वीडियो में कहते हैं,ये मैं हूं,ये नताशा है,ये हमारा गार्डन है और वहां पार्टी हो रही है. अब हार्दिक पांड्या और उनकी वाइफ का ये वीडियो सोशल मीडिया (Media) पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. हार्दिक के इस वीडियो को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं. खास बात जहां वीडियो को कारोड़ों लोग देख चुके हैं तो वहीं वीडियो को लाखों लोगों ने कमेंट भी किया है.
बता दें साल 2015 में मुंबई (Mumbai) इंडियंस के लिए आईपीएल (Indian Premier League) में अपना डेब्यू करने वाले हार्दिक पांड्या एक बार फिर इसी टीम के साथ खेलते हुए नजर आएंगे. वहीं मुंबई (Mumbai) इंडियंस का पहला मुकाबला विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (Bengaluru) की टीम के साथ होना है. आर्ईपीएल सीजन का पहला मैच 9 अपै्रल को होना है. पांच बार की चैंपियन मुंबई (Mumbai) की नजरें आर्ईपीएल के खिताब को हैट्रिक मारकर छठी बार भी अपने नाम करने की होड़ होगी. मालूम हो कि भारतीय टीम के खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का खिताब अपने नाम करने के बाद अब आईपीएल (Indian Premier League) के आगामी सीजन की तैयारियों में लगे हुए हैं.