Udaipur. शहर सहित जिले में Friday को कई स्थानों पर हल्की बारिश हुई. इसके बाद गर्मी व उसम से लोग परेशान नजर आए. दिन के पारे में एक ही दिन में 4 डिग्री सेल्सियस का उछाल आया है.
मौसम विभाग के अनुसार Udaipur संभाग में 18 सितंबर तक हल्की व खंड बारिश की संभावना रहेगी. प्रदेश में मानसून की विदाई की तिथि 17 सितंबर है. Udaipur में 25 सितंबर तक मानसून विदा होने की संभावना है. बीते 24 घंटों में झाडोल में 10, गोगुंदा में 6, बड़गांव में 1, नाई में 4, ओगणा में 1, सेई डेम क्षेत्र में 8, Udaipur में 4 व उदयसागर में 8 मिमी बारिश दर्ज की गई. शहर में Thursday सुबह बादल छाए रहे. दोपहर 12 बजे के बाद धूप खिली लेकिन दोपहर 2 बजे से पुन: बादल घिरना शुरू हो गए. 3 से 5 बजे तक शहर में कई स्थानों पर हल्की बारिश हुई.
Udaipur में अधिकतम तापमान 32.6 व न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बीते दिन यहां अधिकतम तापमान 28.4 व न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस रहा था. दिन के पारे में करीब 4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि से गर्मी व उमस के प्रभाव में वृद्धि होती नजर आई.
