लखनऊ (Lucknow) . मौसम विभाग ने पश्चिमी यूपी से लेकर तराई के जिलों में भीषण शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) र, मेरठ (Meerut) , अलीगढ़ (Aligarh), बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद (Moradabad) , रामपुर, बरेली (Bareilly), पीलीभीत, शाहजहांपुर (Shahjahanpur), बहराइच, श्रावस्ती हरदोई, गोण्डा, बस्ती, संतकबीरनगर और गोरखपुर में बेहद ठण्डे दिन की चेतावनी जारी की गयी है. अगले 24 घण्टे में इन शहरों में शीतलहर के कारण दिन का तापमान और गिर सकता है. इसके अलावा मौसम विभाग ने बाराबंकी और कानपुर (Kanpur) में घने कोहरे का भी अलर्ट जारी किया है. कोहरे का असर प्रदेश के लगभग सभी इलाकों में देखने को मिलेगा. गनीमत ये रहेगी कि कुछ शहरों में दिन चढ़ने के साथ कोहरा छट सकता है लेकिन, कुछ शहरों में दोपहर तक धूप के दर्शन हो जायें तो बड़ी बात होगी.
शीतलहर की सबसे ज्यादा मार वैसे तो अभी तक पश्चिमी यूपी पर पड़ रही थी लेकिन, अब इसका रूख तराई के जिलों की तरफ हो गया है. ब्रज क्षेत्र में भी जमकर जाड़ा पड़ रहा है. अलीगढ़ (Aligarh) में दिन का तापमान 12.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यहां ठण्ड के चलते दिन में जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा. अभी तक के ठण्ड के सीजन में अलीगढ़ (Aligarh) में इतना ठण्डा कभी नहीं पड़ा. इसके अलावा गोरखपुर हरदोई, बहराइच और मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) र में भी ठण्ड ने दिन में ही लोगों को कंपा दिया. झांसी, लखनऊ (Lucknow), आगरा, वाराणसी (Varanasi) और प्रयागराज (Prayagraj)जैसे शहरों में दिन में ठण्ड बाकी शहरों के मुकाबले थोड़ी कम पड़ी है. इन शहरों का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया है.