उदयपुर (Udaipur). इको फ्रेण्डली होली मनाने को लेकर वन विभाग की ओर से फतहसागर की पाल पर हर्बल गुलाल के स्टॉल का शुभारंभ शनिवार (Saturday) को संभागीय मुख्य वन संरक्षक आर.के.सिंह ने किया. उप वन संरक्षक बालाजी करी ने बताया कि वन विभाग द्वारा वन क्षेत्रों में पाये जाने वाले पलाश, गुलमोहर, अमलतास के फूल, पत्तियों, छाल के फूल, पत्तियों, छाल आदि में प्राकृतिक रूप से हर्बल गुलाल निर्माण कार्य किया जा रहा है. प्राकृतिक गुलाल होने के कारण इन रंगों के उपयोग से त्वचा पर खुजली, जलन व एलर्जी, आखों के रोग व श्वास संबंधी रोगों से बचाया जा सकता है.
वन सुरक्षा एवं प्रबंध समितियों द्वारा स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से पलास, गुलमोहर, अमलतास के फूल, पत्तियों, छाल हर्बल गुलाल बनवाई जाकर चेतक सर्कल, फतह सागर पाल, गुलाब बाग, फूलो की घाटी नगर वन उद्यान, पुरोहितो का तालाब पर शहर वासियों एवं पर्यटकों हेतु उपलब्ध कराया जा रहा है. इस अवसर पर मुख्य वन संरक्षक आर.के.खैरवा व आर.के.जैन सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.