HEADLINES

कुर्मी समुदाय के रेल रोको आंदोलन को हाईकोर्ट ने बताया असंवैधानिक

Kurmi vs Court

Kolkata , 19 सितंबर . कुर्मी समुदाय को West Bengal में एससी एसटी कैटेगरी में शामिल करने की मांग पर लगातार किए जा रहे रेल रोको आंदोलन को कलकत्ता हाई कोर्ट ने अवैध करार दिया है. दरअसल केंद्र और राज्य सरकारों पर कुर्मी समुदाय ने अनदेखी का आरोप लगाया है. इसके बाद राज्य में कई बड़े आंदोलन हुए हैं जिसमें राष्ट्रीय राजमार्गों और Railwayपटरियों को जामकर बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए. राजकीय रेल Police ने कई मामले दर्ज किए हैं. इस संबंध में Tuesday को हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. मुख्य judge न्यायमूर्ति टी.एस. शिवगणनम और कल्याणमय बनर्जी की खंडपीठ ने साफ तौर पर निर्देश देते हुए कहा कि इस तरह का ट्रेन और सड़क जाम कर प्रदर्शन पूरी तरह से और संवैधानिक है. इसके खिलाफ सुरक्षा एजेंसियां कार्रवाई के लिए स्वतंत्र हैं. हालांकि इसके बाद कुर्मी समुदाय ने इस तरह के आंदोलन बंद करने की घोषणा की है.

  मानवाधिकार सुनिश्चित करना अंतरराष्ट्रीय समुदाय का नैतिक दायित्व : राष्ट्रपति
न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds