मुंबई (Mumbai) . सुशांत के मौत के बाद से बॉलीवुड (Bollywood) में नेपोटिज्म के मुद्दे को पर बहस जारी है. इस विवाद में कई फिल्म मेकर्स और स्टारकिड्स घिर गए हैं. इस बहस में इंडस्ट्री में आउट साइडर्स से भेदभाव के मामले पर सेलेब्रिटीज भी खुलकर बोल रहे हैं. हाल में इस मामले पर टीवी एक्ट्रेस हिना खान का भी बयान आया है. उन्होंने बताया कि उनके पास स्क्रीन पर अच्छा परफॉर्म करने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं है. उन्होंने कहा कि ‘स्टार किड्स या वो लोग जो इंडस्ट्री से हैं, अगर उनकी कोई फिल्म ना चले तो उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा, लेकिन अगर मैं एक बड़ी फिल्म साइन करती हूं और वह काम नहीं करती, तो मुझे दूसरा मौका नहीं मिलेगा. फर्क सिर्फ ये है कि उनकी फिल्में काम करें या ना करें लेकिन फिर भी उनको एक के बाद एक फिल्मों के ऑफर मिलते रहेंगे.’
हिना ने आगे बताया कि ‘हमें एक बड़े निर्माता या निर्देशक द्वारा नोटिस होने के लिए बहुत मेहनत करने की आवश्यकता होती है. मैंने टीवी, फिल्मों, वेबसीरीज और म्यूजिक वीडियो में काम किया है और अब मैं वेब फिल्मों में भी काम कर रही हूं. मैं अपना बेस्ट दे रही हूं क्योंकि मुझे पता है कि मुझे अपनी सभी फिल्मों में अच्छा प्रदर्शन करना होगा तब कोई मुझे नोटिस कर सकता है.’ बता दें कि इन दिनों हिना अपनी अपकमिगं वेबफिल्म ‘अनलॉक’ के प्रमोशन में बिजी हैं.