

15 दिनों में तीन वाहन चोर गिरोह दबोचे, 37 चोरीशुदा वाहन बरामद
एडीजीपी ने अभियान में तेजी बनाए रखने के दिए निर्देश
हिसार, 18 सितम्बर . Hisar रेंज Police ने वाहन चोर गिरोहों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है. इसके तहत Police ने विशेष अभियान चलाते हुए इस माह में अब तक तीन वाहन चोर गिरोह दबोचकर चोरीशुदा 37 वाहन बरामद किए हैं. एडीजीपी श्रीकांत जाधव ने अभियान में तेजी बनाए रखने के निर्देश दिए हैं.
एडीजीपी कार्यालय की ओर से Monday को दी गई जानकारी के अनुसार इस माह में अब तीन वाहन चोर गिरोहों को पकड़ा गया है. उनके कब्जे से 37 चोरीशुदा वाहनों को जब्त किया गया है. वाहन चोरों के खिलाफ चलाया गया यह अभियान Police विभाग के वार्षिक कैंपेन कैलेंडर की अनुपालना में चलाया जा रहा है. पिछले 14 दिनों से वाहन चोरी करने वाले गिरोहों के खिलाफ चल रहे इस अभियान में Police द्वारा इन गिरोहों के क़ब्ज़े से 10 अनक्लेम्ड वाहनों को बरामद किया है जिनके असल मालिकों का पता लगाकर इनका निस्तारण किया जाएगा.
Hisar रेंज के अतिरिक्त Police महानिदेशक श्रीकांत जाधव ने कहा कि Police वाहन चोरी करने वाले गिरोहों के ख़िलाफ़ सख़्त मुहिम चलाए हुए है. इस कृत्य में लगे संगठित गैंग को तोड़ने के लिए Police ने विशेष सख़्ती कर रखी है और यह मुहिम इस संगठित अपराध को रेंज से ख़त्म करने की दिशा में एक बड़ा कदम है. अभी तक Police जिला हांसी, जींद और सिरसा में एक- एक वाहन चोरी में संलिप्त गैंग को पकड़ा जा चुका है. इन वाहन चोर गिरोहों से Police ज़िला हांसी ने अब तक नौ, जिला Police जींद और जिला Police सिरसा द्वारा 14-14 वाहन बरामद किए जा चुके हैं. इसके अतिरिक्त Hisar Police द्वारा वाहन चोरों से पकड़े गए सात अनक्लेम्ड वाहनों, जिला Police फतेहाबाद द्वारा दो और जिला Police हांसी द्वारा एक अनक्लेम्ड वाहन को बरामद किया है.
/राजेश्वर
