Haryana

हिसार : एसपी ने आठ लाख के गुमशुदा मोबाइल असल मालिकों को लौटाए

असल मालिकों को फोन लौटाते Police अधीक्षक मकसूद अहमद.

हिसार, 18 सितम्बर . जिला Police हांसी की साइबर सुरक्षा शाखा ने मोबाइल गुम होने की शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए 50 फोन खोजे हैं. Police अधीक्षक मकसूद अहमद ने खोजे गए मोबाइल फोन Monday को उनके असल मालिकों को कार्यालय में बुलाकर उनके सुपर्द किए. सभी फोन कम से कम 10 हजार या इस से ऊपर की कीमत के बताए गए हैं.

Police अधीक्षक मकसूद अहमद ने कहा कि जिला Police हांसी की साइबर सेल टीम ने मोबाइल गुम होने की शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए साल 2022 में गुम हुए 50 मोबाइल शिकायतों का निपटारा किया है. Police टीम ने लगभग आठ लाख रुपए के गुम हुए 50 मोबाइल फोन खोजें है, जिन्हें उनके असल मालिकों को सौंप दिया गया. उन्होंने बताया कि जिला Police हांसी की साइबर सुरक्षा शाखा में मोबाइल गुम होने की शिकायतें आती रहती है. इसकी जांच करते हुए साइबर सुरक्षा शाखा प्रभारी सहायक उप निरीक्षक विपिन कुमार ने समय समय पर गुमशुदा फोन को खोज कर असल मालिकों को सौंपा है. बीते साल में हांसी Police ने लगभग 250 मोबाइल फोन खोजे हैं. साइबर सेल इंचार्ज विपिन कुमार ने बताया कि फोन गुम होने पर अपने घर बैठे सीइआईआर पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई जा सकती हैं. इसके इलावा प्रत्येक थाना व साइबर सेल में सीइआइआर पोर्टल डेस्क का गठन किया गया है, वहां भी अपनी शिकायत दर्ज कराई जा सकती हैं. Police अधिकारियो ने आम जनता से अपील की है कि वे अपने मोबाइल का ध्यान रखे और गुम होने पर तुरंत गुमशुदगी संबंधित शिकायत दर्ज करवाएं ताकि उनके फोन का गलत इस्तेमाल न हो सके.

  पलवल : केएमपी एक्सप्रेस-वे पर ट्रक-ट्रेलर की टक्कर, टेलर के ड्राइवर की मौत

/राजेश्वर

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds