लॉस एंजेल्स . हॉलिवुड की मशहूर अभिनेत्री तान्या रॉबर्ट्स का 65 साल की उम्र में निधन हो गया है. तान्या रॉबर्टस ने जेम्स बॉन्ड सीरीज की मशहूर फिल्म ‘अ व्यू टू किल’ में रॉजर मूर के ऑपोजिट प्रमुख भूमिका निभाई है. तान्या को बीमार होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. दरअसल, क्रिसमस ईव पर तान्या अपने पालतू कुत्ते को टहलाने के लिए निकली थीं और लौटते समय बेहोश होकर गिर पड़ीं. इसके बाद तान्या को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उन्हें कई दिनों तक वेंटिलेटर पर रखा गया. तान्या रॉबर्ट्स का असली नाम विक्टोरिया लीग ब्लम था. उन्होंने मॉडलिंग से अपना करियर शुरू किया था और 1975 में हॉरर फिल्म ‘फोर्स्ड एंट्री’ से एक्टिंग के क्षेत्र में डेब्यू किया था. तान्या ने डिटेक्टिव शो ‘चार्लीज एंजिल्स’ में भी काम किया था.
हॉलिवुड अभिनेत्री तान्या रॉबर्ट्स का निधन, ‘अ व्यू टू किल’ में किया था यादगार अभिनय
Please share this news