
पूर्वी चंपारण,18सितंबर .जिले के पीपराकोठी थाना स्थित बथना के मदर डेयरी के समीप एक Hotel से संचालक को डेढ़ किलोग्राम अफीम के साथ एसएसबी व पीपरा कोठी थाना Police ने संयुक्त रूप से छापेमारी करते हुए गिरफ्तार किया.
गिरफ्तार Hotel संचालक डुमरी का लवकुश कुमार भगत बताया गया है.बरामद अफीम की अनुमानित कीमत 18 लाख बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार एसएसबी को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त Hotel में अफीम का कारोबार होता है. जिसके आधार पर छानबीन की गई,और पीपरा कोठी Police के सहयोग से ग्राहक से बेचने के क्रम में तौलते हुए रंगे हाथ Hotel संचालक को पकड़ा गया. जिसने पूछताछ में बताया कि वह 6 माह पूर्व इस Hotel को लीज पर लेकर चला रहा था.
इसके पूर्व वह नेपाल में काम करता था.Police इसके नेपाल लिंकेज की भी छानबीन कर रही है.उल्लेखनीय है,एनएच के किनारे वाटगंज व मठबनवारी के कई लाइन होटलों में प्रतिबंधित पदार्थों की खरीद-बिक्री होता है.जहां लंबी दूरी वाले वाहनों चालक प्रतिबंधित सामान की खरीदी करते है.पीपराकोठी थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना पर एसएसबी की संयुक्त छापेमारी में डेढ़ किलोग्राम अफीम के साथ Hotel संचालक को गिरफ्तार किया गया. व पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.उन्होने बताया कि अवैध ढंग से संचालित कई अन्य लाइन Hotel Police की रडार पर है,जिनका सत्यापन के बाद छापेमारी की जाएगी. छापेमारी में टीम दरोगा राजेश कुमार सहित एसएसबी के जवान शामिल थे.
/गोविन्द
