
उदयपुर (Udaipur). शहर के सुखेर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने घर में काम करने वाली बाई के खिलाफ घर से हजारों रूपए चोरी करने का मामला दर्ज करवाया है.
पुलिस (Police) के अनुसार अंजनी कुमार पुत्र रमेशचन्द्र नंदवाना निवासी मीरा नगर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी भुवाणा ने मामला दर्ज करवाया कि उसने घर पर काम करने के लिए एक बाई गीता केनर को चार माह से रखा हुआ है. चार माह में उसके घर से 50 हजार रूपए, 30 हजार रूपए, 33 हजार रूपए चोरी हो गए. उसके पर्स से 24 मई को 7 हजार रूपए चोरी हो गए. पीडि़त ने शंका जताई कि घर में काम करने वाली बाई ने ही यह पैसा चोरी किया है. पुलिस (Police) ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.