Chhattisgarh

सुकमा : ताड़मेटला मुठभेड़ को फर्जी बताकर सैकड़ों ग्रामीण पहुंच रहे हैं ताड़मेटला

ग्रामीण

सर्व आदिवासी समाज ने भी मुठभेड़ को बताया फर्जी, ताड़मेटला भेजेंगे जांच कमेटी

सुकमा, 16 सितंबर . जिले के ताड़मेटला में हुई नक्सली मुठभेड़ मामले को लेकर ताड़मेटला में ग्रामीण आंदोलन करने की तैयारी कर रहे हैं. आस-पास के गांव के सैकड़ों ग्रामीण ताड़मेटला पहुंच रहे हैं. जंगल के रास्ते, उफनते बरसाती नाले को तैरकर पार करते ग्रामीणों का एक वीडियो भी सामने आया है. गांव वालों का कहना है कि जिन्हें Police ने मारा है वे नक्सली नहीं थे. बल्कि गांव के ही ग्रामीण थे, इस मामले के दोनों मृतकों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर सैकड़ों ग्रामीणों अंदरूनी इलाकों से ताड़मेटला में इकट्ठा हो रहे हैं. सड़कों पर Police का पहरा है, इसलिए गांव वाले जंगल के रास्तों का सहारा लेकर आंदोलन स्थल तक जा रहे हैं.

  जगदलपुर : चोरी का आरोपित व चोरी का सामान खरीदने वाला कबाड़ी व्यवसायी गिरफ्तार

विदित हो कि Police ने 05 सितंबर को ताड़मेटला के जंगल में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ होने का दावा किया था. इस मुठभेड़ में Police ने दो नक्सलियों को ढेर करने का दावा किया था. उनकी पहचान एक लाख रुपये के इनामी मिलिशिया सदस्य रवा देवा और सोढ़ी कोसा के रूप में की थी. वहीं गांव वाले दोनों मृतकों को निर्दोष ग्रामीण बता रहे हैं. गांव वालों का कहना है कि जिन्हें Police ने मारा है वे नक्सली नहीं थे. बल्कि गांव के ही ग्रामीण थे, बाजार में दुकान लगाते थे. इस मामले के दोनों मृतकों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर सैकड़ों ग्रामीणों का तैरकर बरसाती नाला पार करते हुए एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें ग्रामीण महिला, पुरुष, बच्चे हाथों में सामान लेकर नाला पार कर रहे हैं.

  आनलाइन मंगाए गए धारदार चाकू और एयर गन जब्त

सर्व आदिवासी समाज ने भी मुठभेड़ को फर्जी बताया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम ने कहा कि हमें जानकारी मिली है कि Police ने गांव के ही 02 युवकों को उठाया और उन्हें जंगल लेकर गए. जहां उन्हें गोली मार दी गई. मुठभेड़ की बात फर्जी है. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर एक सप्ताह के अंदर 07 से 08 सदस्यों की जांच कमेटी बनाकर गांव भेजा जाएगा. ये हमारी लड़ाई है, इसे हम खुद लड़ेंगे.

कोंटा के पूर्व विधायक मनीष कुंजाम ने भी Police पर फर्जी मुठभेड़ का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि Police ने जिन दो लोगों को नक्सली बताकर मारा है वे लोग ग्रामीण थे. उनके पास आधार कार्ड भी है. बाजार में दुकान लगाते थे, दोनों मृतक ग्रामीण थे. Police ने उन्हें गांव से उठाकर ले गई और जंगल में लेजाकर गोली मार दी.

  जांजगीर: ऊंचाई से गिरकर मौत मामले में सुरक्षा प्रमुख, ठेकेदार व सुपरवाइजर गिरफ्तार

बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने कहा कि 05 सितंबर को सुकमा जिले के ताड़मेटला के जंगल में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई थी, जिसमें जवानों ने दो नक्सलियों को मार गिराया था. उनकी पहचान मिलिशिया कैडर रवा देवा एवं सोढ़ी कोसा के रूप में हुई थी. इन दोनों के ऊपर एक-एक लाख रुपये का इनाम भी घोषित था. यह दोनों नक्सली ताड़मेटला पंचायत के उप सरपंच माड़वी गंगा, शिक्षादूत कवासी सुक्का और गांव पालीगुड़ा में अपने परिजनों से मिलकर वापस आ रहे मजदूर कोरसा कोसा कीMurder में शामिल थे.

/राकेश पांडे

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds