
सिलीगुड़ी, 18 सितंबर . सिलीगुड़ी के शिव मंदिर इलाके से Monday एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. जहां पति ने हथौड़े से वार कर पत्नी की मौत के घाट उतार कर घंटो तक इलाके में घूमता रहा. आरोपित पति का नाम राहुल मंडल है. जबकि मृतक पत्नी का नाम Goldली मंडल है.
Police सूत्रों के अनुसार, आज तड़के पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. जिसके बाद पति राहुल ने अपनी पत्नी Goldली के सिर पर हथौड़े से हमला कर दिया. जिससे उसकी घर पर ही मौत हो गई. इसके बाद सुबह राहुल अपनी बेटी के साथ घर के बाहर निकल गया.Murder के कई घंटे बाद आरोपित पति ने दोपहर को पड़ोसी को पत्नी कीMurder की जानकारी दी. जिससे इलाके में सनसनी फैल गई.
इधर घटना की सूचना पर माटीगाड़ा थाने की Police मौके पर पहुंची और आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया है.
