मैनपुरी .किशनी.थाना क्षेत्र के जटपुरा में एक शराबी पति ने पहले अपनी पत्नी को मारा पीटा जिससे उसकी आंख में गंभीर चोट आ गयी जानकारी पर पहुँचे भाई ने जब बहनोई से कुछ कहा तो कई लोंगो ने भाई बहन को मारा पीटा पीड़ित पत्नी ने भाई के साथ थाने आकर चार लोंगो के खिलाफ तहरीर दी है पुलिस (Police) ने घायल महिला को मेडिकल भेजकर जांच शुरू की है.
थाना वेवर के ग्राम कल्यानपुर निवासनी सीमा पुत्री कंहीलाल संखवार ने बताया कि उसका बर्ष 2013 में ग्राम जटपुरा निबासी विपिन पुत्र राजेन्द्र के साथ हुआ था पति उसके कोई काम नही करते थे जिससे उसने घर मे सिलाई का काम शुरू कर दिया और उसके एक 4 बर्ष का बेटा है जिससे पालन पोषण चलने लगा इधर पति उससे रुपया मांगकर शराब पीने लगे जब बो मना करती थी तो मारपीट करने लगते थे 10 दिन पूर्व भी उसके साथ मारपीट की,आज बुधवार (Wednesday) सुबह जब उसके रुपये जबरन निकालने लगे तो उसने रोका इसी बात पर डंडो से मारा पीटा उसने इसकी सूचना अपने भैया राजवीर् को दी जिस पर भाई मौके पर आ गया और उसने कुछ कहा तो ससुरालीजनों ने उसे भी मारा पीटा,पीड़िता ने थाने पर पति विपिन ससुर राजेन्द्र सास ब्रजरानी ब् देवर रोहित के खिलाफ मारपीट की तहरीर दी है पुलिस (Police) मामले की जांच कर रही है.