दुबई . अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) सिडनी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज पर नस्लीय टिप्पणियां के मामले की जांच कर रही है. बुमराह और सिराज ने भारतीय टीम प्रबंधन से नस्लीय टिप्पणियों की शिकायत की थी. प्राप्त जानकारी के अनुसार सिडनी क्रिकेट मैदान में बैठे कुछ दर्शकों ने इन दोनों खिलाड़ियों को ताने कसते हुए नस्लीय टिप्पणियां की. इसको देखते हुए आईसीसी ने इस पूरे मामले की जांच और खिलाड़ियों को अपशब्द कहने वाले लोगों की पहचान करने करने के आदेश दिये हैं. उसी के बाद से ही आईसीसी के साथ सिडनी क्रिकेट मैदान के ऑपरेटर भी दोषियों को पकड़ने में लगे हैं. मैदान में 800 से ज्यादा कैमरे लगे हैं और कोरोना (Corona virus) महामारी (Epidemic) के कारण स्टेडियम प्रबंधन के पास मैच देखने के लिए आए 10 हजार 75 दर्शकों की पूरी जानकारी है.
मैदानी स्टाफ आईसीसी को सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देगा जिसकी भी जांच से आईसीसी दोषियों का पता लगाने का प्रयास करेगी.
बुमराह और सिराज पर नस्लीय टिप्पणियां करने वालों की पहचान में जुटी है आईसीसी
Please share this news