Udaipur . Udaipur जिले के खेरवाड़ा थाना Police ने Friday को एक ईको कार से 27 कार्टून अवैध शराब जब्त की है. इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.
थानाधिकारी दिलीप सिंह झाला ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि बागपुर बस स्टैंड के पास एक सफेद रंग की ईको कार में अवैध शराब भरी हुई है. सूचना पर Police टीम मौके पर पहुंची और कार को रोका. Police को देखकर कार चालक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया. Police ने कार की तलाशी ली तो उसमें से 27 कार्टून अवैध शराब बरामद हुई.
बरामद शराब में Rajasthan निर्मित 5 कार्टून आफिसर चाईस, 7 कार्टून आफिसर चाईस पव्वे, 3 कार्टून ग्रीन लेवल व्हिस्की, 3 कार्टून ग्रीन लेवल व्हिस्की पव्वे और 9 कार्टून Punjab निर्मित मैकडोवल व्हिस्की शामिल हैं.
झाला ने बताया कि Police गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि शराब कहां से लाई गई थी और इसे कहां ले जाया जा रहा था.
