Chhattisgarh

रायगढ़ : केलो नदी में प्रतिमा विसर्जन प्रतिबंधित

रायगढ़ : केलो नदी में प्रतिमा विसर्जन प्रतिबंधित

रायगढ़ 19 सितंबर (हि.स.) . राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) के निर्देश और पर्यावरण संरक्षण मंडल के आदेश पर केलो नदी में गणेश या अन्य प्रतिमा विसर्जन करना प्रतिबंधित होगा. निगम प्रशासन द्वारा गणेश या अन्य प्रतिमा विसर्जन के लिए अतरमुड़ा मांगलिक भवन तालाब और विjaipur तालाब की सुविधा दी गई है.प्रतिमा बनाने में सिंथेटिक, हार्मफुल कलर व अन्य केमिकल का उपयोग होता है. इसके संपर्क में आने पर जल दूषित होता है. इससे इस पानी के उपयोग करने वाले पशु-पक्षी, जीव जंतु पर भी हानिकारक प्रभाव पड़ता है. इसे देखते हुए ही राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण(एनजीटी) ने नदी में प्रतिमाओं के विसर्जन पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए हैं.

  कुश्ती के दंगल में खिलाड़ियों ने दिखाया दम, खेल देखने लगी रही भीड़

राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) के निर्देश एवं पर्यावरण संरक्षण मंडल के आदेश के तहत निगम प्रशासन द्वारा केलो नदी में गणेश प्रतिमा या अन्य प्रतिमा विसर्जन करना पूर्णतः प्रतिबंधित कर दिया गया है. इसके एवज में निगम प्रशासन द्वारा अतरमुड़ा मांगलिक भवन तालाब और विjaipur तालाब में गणेश प्रतिमा व अन्य प्रतिमा विसर्जन करने की सुविधा दी गई है. निर्देश के बाद भी केलो नदी में गणेश प्रतिमा अथवा अन्य प्रतिमा विसर्जन करते पाए जाने पर जुर्माना के साथ एफ आई आर व अन्य वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. निगम प्रशासन ने पर्यावरण संरक्षण को देखते हुए शहरवासियों से केलो नदी में गणेश व अन्य प्रतिमा विसर्जन नहीं करके अतरमुड़ा तालाब व विjaipur तालाब में प्रतिमा विसर्जन करने की अपील की है.

  परिवर्तन संकल्प कार्यकर्ता सम्मेलन में जुटे हजारों जोगी कांग्रेसी

/रघुवीर प्रधान

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds