
बागपथ, 18 सितंबर . बागपत जिले के शबगा गांव में पैसे के लेनदेन को लेकर दो युवकों में मारपीट हो गयी. एक युवक ने दूसरे को बंधक बना लिया और उसको खूब मारा. पीड़ित की शिकायत पर Police ने मामला दर्ज कर लिया और आरोपित युवक गांव से फरार है. गांव में Police बल तैनात है.
मामला बागपत जिले के छपरौली थाना क्षेत्र के शबगा गांव का है. बीती रात नौ बजे शिवम पुत्र विनोद को कुछ युवकों ने अपने घर में बंधक बना लिया. आरोप है कि युवक को घर में बंद कर लाठी-डंडों व धारदार हथियार से उस पर वार किये गये. ग्राम प्रधान ने मौके पर पहुंचकर युवक को बंधन मुक्त कराया. पीड़ित को गंभीर अवस्था में हायर सेंटर रेफर किया गया है. मारपीट करने वाले युवक विशेष समुदाय के बताए जा रहे हैं जिसको लेकर गांव में तनाव है. गांव में Police तैनात कर दी गयी है. थाना प्रभारी छपरौली का कहना है कि दो युवकों के बीच 60 हजार रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद है. इसमें दोनों के बीच मारपीट हुई है. पीड़ित युवक की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है. आरोपित की तलाश की जा रही है.
/दिलीप
