बारां में 2200 वर-वधू एक साथ थामेंगे दाम्पत्य जीवन की डोर

 विहंगम सर्वधर्म निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन

कोटा (kota), 24 मई . अन्नपूर्णा नगरी बारां में 26 मई को श्रीमहावीर गौशाला कल्याण संस्थान द्वारा विहंगम सर्वधर्म निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित होगा. जिसमें सभी जाति-समुदायों के 2200 से अधिक वर-वधू, परिवार एवं रिश्तेदारों सहित 5 लाख से अधिक नागरिक शामिल होंगे. शुक्रवार (Friday) प्रातः 10ः15 बजे शुभ मुहुर्त में वरमाला कार्यक्रम एवं अपरान्ह 12ः15 बजे से सामूहिक पाणिग्रहण संस्कार विधी विधानपूर्वक सम्पन्न होगा. इस महासंगम में मालवा के गौसेवक संत पं.कमल किशोर नागरजी एवं मुख्यमंत्री (Chief Minister) अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) भी वर-वधुओं को आशीर्वचन देंगे.

संस्थान के अध्यक्ष गौतम कुमार बोरडिया ने बताया कि इस एतिहासिक आयोजन के प्रेरणास्त्रोत खान एवं गौपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया एवं जिला प्रमुख उर्मिला भाया की पहल पर बारां-कोटा (kota) राष्ट्रीय राजमार्ग-27 पर एसकेजी के सामने पतंजलि प्लांट के पास 1800 बीघा कृषि भूमि में विशाल वैवाहिक पांडाल तैयार किया गया है. जिले के 60 से अधिक काश्तकारों ने इस पुण्य आयोजन के लिए अपनी कृषि भूमि निशुल्क उपलब्ध कराई है. वहीं कई काश्तकारों द्वारा कुंए और ट्यूबवेल द्वारा मेहमानों के लिये पानी उपलब्ध कराया जायेगा. इस महाआयोजन की तैयारियों के लिये आयोजन समिति द्वारा 24 से अधिक उप समितियां गठित की गई हैं,जिसमें कार्यकर्ता 24 घंटे निस्वार्थ सेवायें दे रहे हैं.

  पुलिस महानिदेशक (आवासन) पोन्नूचामी को सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई

उन्होंने बताया कि संस्था के प्रेरणा स्त्रोत मंत्री प्रमोद जैन भाया की पहल पर संस्था के सदस्यों ने संकल्प लिया था कि कुछ वर्षों से निरंतर बर्बाद हुई फसलों, महंगाई की मार और कोरोना महामारी (Epidemic) से निर्धन परिवारों की आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर हो गई, जिनके परिवारों को संबल देते हुये विशाल सर्वधर्म सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जाये. संस्था के भामाशाहों की मदद से गृहस्थ जीवन के लिये आवश्यक सामग्री,आभूषण, कपड़े एवं इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, रसोई के बर्तन, पलंग, कूलर, पंखा, मिक्सर, प्रेस आदि भेंट किये जायेंगे.

  मिशन लाइफ पर कार्यक्रम आयोजित : पर्यावरण के अनुकूल जीवन शैली अपनाने की हिमायत

15 हजार कार्यकर्ताओं की टीमें-

बारां के विधायक पानाचंद मेघवाल ने बताया कि हाडौती की धरती पर अब तक के सबसे विराट सामूहिक सम्मेलन में मुख्यमंत्री (Chief Minister) अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) सहित प्रदेश के प्रमुख राजनेता, विशिष्ट नागरिक, भामाशाह, विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी आदि शामिल होंगे. संस्था ने सभी के ठहरने,आवागमन एवं भोजन के सभी के उचित प्रबंध के लिए उपसमितियों का गठन कर लगभग 15 हजार कार्यकर्ताओं की टीम तैयार की है. हाड़ौती में इतने विशाल आयोजन को लेकर वर-वधुओं के परिवारों में जबर्दस्त उत्साह है.

गांव-ढाणियों में हल्दी-मेंहदी की रस्में-

जिले के गांव-ढाणी में वर वधुओं के घरों में मेहंदी एवं हल्दी की रस्में प्रारंभ हो गयी है. आयोजन समिति की बैठक में अध्यक्ष गौतम कुमार बोरडिया,मंत्री प्रमोद जैन भाया, जिला प्रमुख उर्मिला भाया, विधायक पाना चन्द मेघवाल,विधायक निर्मला सहरिया आदि बाहर से आने वाले मेहमानों के स्वागत भोजन, आवास वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था का जायजा लिया.

  पीएम कौशल विकास योजना में 1.37 करोड़ से अधिक ने लिया प्रशिक्षण

2000 हलवाई बना रहे प्रसादी-

युवा कॉंग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष यश जैन भाया ने बताया कि भोजन शाला में लगभग 2 हजार हलवाई, छह हजार वेटर्स आदि भोजन प्रसादी के कार्य में जुटे हैं. लगभग 1500 टेंटकर्मी एक माह से कार्य कर रहे हैं. विवाह स्थल पर लगभग 50 हजार दुपहिया, चार पहिया, बस, ट्रैक्टर ट्रॉलियों आदि के व्यवस्थित पार्किंग स्थल बनाये गये हैं. बिजली, पानी सफाई, वर-वधु उपहार, वाहन आदि व्यवस्थाओं में हजारों कार्यकर्ताओं की टीमें जुटी हुई हैं.

/ईश्वर

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Check Also

पेसिफिक मे विश्वविद्यालय, शोध पद्वतियॉ में नई प्रवृतियाँ पर राष्ट्रीय ऑनलाईन कार्यशाला का शुभारंभ

पेसिफिक विश्वविद्यालय, उदयपुर (Udaipur) के पी.जी. स्टडीज डिपार्टमेंट में 30 मई से 06 जून 2023 …