
पलामू, 14 सितंबर . गणेश लाल अग्रवाल कॉलेज (जीएलए) के जूलॉजी विभाग में Wednesday को आयोजित प्रैक्टिकल परीक्षा में विद्यार्थी या तो क्लास के बाहर या मोबाइल की रोशनी में परीक्षा देने को विवश रहे. क्योंकि, वहां बिजली की उचित व्यवस्था तक नहीं है.
मामले में student संगठन वाईजेके स्टूडेंट्स फेडरेशन के विकास यादव ने कहा कि जीएलए कॉलेज में बिजली तक की उचित व्यवस्था नहीं है. विद्यार्थी अपने फोन के सहारे परीक्षा देने को विवश हैं. यह बेहद शर्मनाक है.जिला अध्यक्ष विपिन यादव ने कहा कि महाविद्यालय प्रशासन पूर्णतः गैर जिम्मेदारी से काम कर रहा है. जिला सचिव मोहित साहू ने कहा कि प्रमंडल के इतने बड़े महाविद्यालय की स्थिति ऐसी है कि यहां बिजली जैसे आधारभूत सुविधा पूर्णतः नहीं है.
जिला उपाध्यक्ष कृष्ण यादव ने कहा कि विद्यार्थियों की परेशानी से महाविद्यालय और विश्वविद्यालय को कोई फर्क नहीं पड़ता है. वे सब जान-बूझ कर इसे अनदेखा करते हैं. विकास मौर्य ने कहा कि ऐसी स्थिति में विभाग के शिक्षक और प्राचार्य को त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए लेकिन यह सब बातें यहां के लिए आम हो गई हैं.
वाईजेके स्टूडेंट्स फेडरेशन के पदाधिकारियों ने जब वहां के शिक्षक से बात की गई तो उनके पास भी कोई सही जवाब नहीं था. उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के साथ हम भी इस भीषण गर्मी में समस्याओं का सामना हम भी कर रहे हैं. प्राचार्य से बात की गई तो उन्होंने तत्काल उस कक्षा में बिजली की व्यवस्था की. स्टूडेंट्स फेडरेशन ने महाविद्यालय प्रशासन से मांग किया कि सर्वप्रथम कॉलेज की मूलभूत सुविधाओं में सुधार करें. यदि इस पर त्वरित कार्रवाई नहीं होती है तो संगठन आंदोलन करने के लिए तैयार है.
/ दिलीप कुमार/चंद्र प्रकाश
