Jharkhand

आपूर्ति पदाधिकारी की जांच में चावल दिवस पर बंद मिली पीडीएस दुकान, होगी कार्रवाई

दुकान की जांच करती आपूर्ति पदाधिकारी 

पलामू, 15 सितंबर . जिले की आपूर्ति पदाधिकारी प्रीति किस्कु ने चावल दिवस पर Friday को पाटन प्रखंड के सखुई में पीडीएस दुकान की जांच की. प्रेम कुमार की जविप्र दुकान बंद पाई गई. मामले में आपूर्ति पदाधिकारी ने कार्रवाई करने की बात कही. उन्होंने कहा कि चावल दिवस के दिन दुकान का बंद रहना घोर लापरवाही को दर्शाता है.

  इंटर स्कूल पेंटिंग प्रतियोगिता में 140 बच्चों ने लिया भाग

मौके पर पाटन पश्चिमी जिला परिषद सदस्य संग्राम सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे. उन्होंने आपूर्ति पदाधिकारी को बताया कि केल्हार पंचायत के राशन कार्डधारियों के द्वारा शिकायत की गयी है कि अगस्त माह का राशन अबतक नहीं मिला है जबकि डीलर प्रेम कुमार को 15 जुलाई को ही लगभग 90 क्विंटल खाद्यान्न का आवंटन कर दिया गया था. उन्होंने कहा कि डीलर ने खाद्यान्न की कालाबाजारी कर दिया है.

  सड़क पार कर रहे युवक को बाइक से मारी टक्कर, मौत

आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि डीलर के विरुद्ध कार्रवाई होगी. इस पर जिप सदस्य ने कहा कि पहले भी गबन के मामले में डीलर निलंबित हो चुका है, क्यों न डीलर को बर्खास्त कर दिया जाए. अकाल और सुखाड़ के मद्देनजर कार्डधारियों को प्रशासन जल्द अनाज मुहैया कराए नहीं तो भुखमरी की स्थिति पैदा हो जायेगी.

  किसी भी उद्देश्य के लिए बच्चों की खरीद-फरोख्त करना दंडनीय अपराध : मनोरंजन कुमार

/ दिलीप कुमार/चंद्र प्रकाश

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds