UDAIPUR

पेसिफिक विश्वविद्यालय में विशेष योग्यजन विद्यार्थियों के लिए समर्पित AI यन्त्र का अनावरण व प्रयास सस्थान


पेसिफिक विश्वविद्यालय एवं स्मार्टएज प्रयास संस्थानसमूह के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय ए.आई कार्यशाला में आत्मकेन्द्रित (ओटीज्म) बालकों के लिए उपकरण का अनावरण किया गया. प्रो. के. के. दवे कुलपति पेसिफिक विश्वविद्यालय ने अतिथियों का स्वागत करते हुए आटीज्म (आत्मकेद्रित) बालक- बालिकाओं का प्रकृति व्यवहार एवं समाज की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए किये जाने प्रयासों की जानकारी दी.

र्स्माटएज संस्थापक डोली भासीन ने इस क्षैत्र में विश्वस्तर पर विभिन्न संस्थाओं द्वारा किये गये कार्यो एवं परिणाम की जानकारी दी.
इस अवसर पर नीदरलैण्ड से आये मुख्य वार्ताकार जेनो वान डेर जाम ने आटीज्म प्रकृति वाले बालकों के लिए नई डीवाइस की लाइव जानकारी दी. कार्याशाला में जिले के विभिन्न पंचायत सिमितियों के सन्दर्भ व्यक्ति (समग्र शिक्षा), एजुकेटर्स, प्रभावित बालकों के माता-पिता एवं स्वयंसेवी विद्यार्थियों ने भाग लिया.

  उदयपुर में आज से दिव्यांग क्रिकेट महाकुंभ का आगाज

कार्यशाला का प्रमुख आकर्षक केन्द्र समुह चर्चा रही जिसमें, इंजिनियर डोली भासीन द्वारा संचालित समुह चर्चा में नीदरलैण्ड के जेनावेन, डॉ. दीपक सालवी क्लीनीकल मनावेज्ञानिक विभागाध्यक्ष पी.एम.सी.एच, डॉ. रीतु दवे, विरेन्दª कुमार यादव ए.डी.पी.जी समग्र शिक्षा, डॉ दिपीन माथुर डीन पेसिफिक इन्सटीट्युट ऑफ मेनेजमेंट, डॉ. खेलशंकर व्यास, डीन शिक्षा संकाय, राजाराम भण्डारी सचिव, प्रयास संस्थान ने भाग लिया. समस्त व्यक्तियों द्वारा विशेश योग्यजन विद्यार्थियों को समजने लक्षण, निदानात्मक उपचार, सार्थक प्रयास एवं विभिन्न अनुभवों की जानकारी दी.

  राजस्थान चुनाव : टाइम्स नाउ नवभारत सर्वे में कांग्रेस निकली आगे तो बीजेपी को लगा करारा झटका

कार्यालय के दौरान सन्दर्भ व्यक्तियों, आत्मकेंद्रित एवं विद्यार्थियों द्वारा पुुछे गये विभिन्न प्रश्नों का समुह चर्चा द्वारा समाधान किया गया. पेसिफिक विश्वविद्यालय द्वारा एक केन्दª भी लर्निग डिसएबीलीटी के लिए स्थापित किया जायेगा जिसमें विमंदित विद्यार्थियों का इस डिवाइस के द्वारा सहायता प्रदान की जायेगी. कार्यक्रम का संचालन लक्षिता परिहार द्वारा किया गया. आभार राजा भण्डारी सचिव प्रयास संस्थन द्वारा किया गया.

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds