Bihar

दो दिवसीय शिक्षक प्रेरण कार्यक्रम का शुभारंभ

शिक्षकों को प्रशिक्षण देते प्रशिक्षक

भागलपुर, 16 सितंबर . गणपत राय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर भागलपुर में Saturday को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा आयोजित दो दिवसीय शिक्षक प्रेरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.

कार्यक्रम का उद्घाटन जिला प्रशिक्षण समन्वयक अनंत कुमार सिन्हा, उप प्रशिक्षण समन्वयक नवनीत कुमार, विद्यालय के प्रधानाचार्य नीरज कुमार कौशिक, प्रधानाचार्य सौरभ गुंजन और प्रधानाचार्य रामजी प्रसाद सिन्हा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.

बाल केंद्रित शिक्षा विषय पर प्रशिक्षण के क्रम में प्रशिक्षक एवं प्राचार्य सौरभ गुंजन ने कहा कि छात्रों का सर्वांगीण विकास ही शिक्षा का मुख्य उद्देश्य है. छात्रों का पंच कोशीय विकास अत्यंत ही आवश्यक होता है. नई शिक्षा नीति के क्रम में कक्षा अध्यापन के क्रम में तथा छात्रों के लिए पाठ्यक्रम को रुचिकर बनाने के लिए पाठ्यचर्या निर्माण करने के क्रम में अधिति, बोध, अभ्यास, प्रयोग एवं प्रसार के क्रम में अध्यापन करने से छात्रों के लिए पाठ सहज एवं सरल हो जाता है.

  हथियार के साथ एनएच से दो गिरफ्तार,दो फरार

द्वितीय सत्र में नवनीत गुंजन ने कहा कि विद्यालय के एप्लीकेशन के क्रम में बहुत सारी महत्वपूर्ण आवश्यकताओं पर ध्यान देना होता है. विद्यालय का भवन, खेल का मैदान, सभागार, कक्षा कक्ष, स्वच्छता, जल की व्यवस्था, छात्रों के लिए स्वास्थ्य की व्यवस्था, संख्या के अनुसार शिक्षकों की नियुक्ति, प्रशिक्षित शिक्षक, व्यावहारिक पक्ष से संबंधित पंजी, स्विमिंग पूल, छात्रों की सुरक्षा, बाल भारती का गठन, वस्ता विहीन शिक्षा आदि पर अधिक बल दिया जा रहा है. अध्यापन करने के लिए शिक्षकों को छात्रों के अनुरूप ढलना पड़ता है. आज केवल किताबी ज्ञान ही पर्याप्त नहीं होता है.व्यवहारिक एवं प्रायोगिक ज्ञान भी छात्रों के लिए आवश्यक है.

  बरौनी रिफाइनरी ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत आयोजित किया जन आंदोलन

प्रशिक्षण के उपरांत शिक्षकों का मूल्यांकन भी किया गया. दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में भागलपुर, अररिया, बांका, पुर्णियां, फारबिसगंज, सहरसा, मुंगेर एवं बक्सर आदि शहरों के सीबीएसई एफिलिएटिड विद्यालय के 60 से अधिक सीनियर शिक्षक, प्राचार्य और विद्यालय प्रशिक्षण समन्वयक अजय कुमार, गौतम भारती, राजीव वर्मा, Media प्रभारी दीपक कुमार झा, उप प्रधानाचार्य अशोक कुमार मिश्र आदि उपस्थित थे. /बिजय/गोविन्द

  मुख्यमंत्री ने बिहारशरीफ में चंद्रिका पावर के इथेनॉल उत्पादन प्रतिष्ठान का किया शुभारंभ
न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds