
Mumbai , 28 अगस्त . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक प्रवीण दरेकर ने कहा कि उपChief Minister देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अगर अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया, तो भाजपा कार्यकर्ता इसका मुंहतोड़ जवाब देंगे.
प्रवीण दरेकर ने Monday को Mumbai में पत्रकारों से कहा कि हिंगोली की सभा में उद्धव ठाकरे ने अत्यंत अभद्र भाषा में उपChief Minister फडणवीस की आलोचना की है. उपChief Minister फडणवीस राज्य में निवेश आमंत्रित करने के लिए जापान दौरे पर गये थे, जबकि उद्धव आराम करने के लिए विदेश गये थे. सत्ता हाथ से जाने से तिलमिलाए भ्रमित हुए उद्धव ठाकरे बेबुनियाद आरोप कर रहे हैं.
प्रवीण दरेकर ने कहा कि उद्धव ठाकरे को राज्य और देश के विकास से कुछ भी लेना-देना नहीं है. Chief Minister रहते हुए वे सिर्फ अपने घर के विकास में व्यस्त थे. शिवसेना के लिए अपना घर जलाकर राख करने वाले शिवसैनिकों को उद्धव ठाकरे ने क्या दिया, यह सवाल उन्हें खुद से पूछना चाहिए.
इस अवसर पर वरिष्ठ नेता सुनील कर्जतकर, मुख्य प्रवक्ता केशव उपाध्ये, Media विभाग प्रमुख नवनाथ बन और प्रवक्ता ओमप्रकाश चौहान भी उपस्थित थे
/राजबहादुर
