
पन्ना जिले में भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल हुए असम के मुख्यमंत्री
पन्ना, 18 सितंबर . असम के Chief Minister हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि आज कांग्रेस पार्टी और उसके सहयोगी दल सनातन धर्म पर हमला कर रहे हैं. कोई उसे Corona virus कहता है तो कोई डेंगू, मलेरिया और एड्स बताकर सनातन को खत्म करने की बात करते हैं. हम उन्हें बताना चाहते हैं कि सनातन धर्म पहले भी था, सनातन धर्म है और सनातन धर्म आगे भी रहेगा. जब-जब सनातन पर आंच जाएगी तब तब Prime Minister Narendra Modi जैसा व्यक्ति इस देश में जन्म लेगा.
सनातन पर अपनी स्थिति स्पष्ट करें कमलनाथ
Chief Minister सरमा Monday को पन्ना जिले के अजयगढ़ में भाजपा की विंध्य क्षेत्र की जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि ये चुनाव का समय है. पूर्व Chief Minister कमलनाथ इस समय मंदिर-मंदिर जा रहे हैं और अपने आपको हनुमान भक्त बता रहे हैं. हम कमलनाथ से मांग करते हैं कि अगर वो सच में हनुमान भक्त हैं, तो अपनी पार्टी और सहयोगी दलों के नेताओं के सनातन विरोधी बयानों पर उनके क्या विचार हैं? क्या वे उन घृणित बयानों की निंदा करने का साहस दिखाएंगे.
असम के Chief Minister ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की सरकार देश का विकास तो कर ही रही है, देश के सांस्कृतिक वैभव को भी बढ़ा रही है. काशी विश्वनाथ कॉरीडोर का निर्माण, महाकाल महालोक और अब Ram Temple का निर्माण इन्हीं प्रयासों की कड़ी है. उन्होंने कहा कि इस समय सारी दुनिया में प्रधानमंत्री मोदी का डंका बज रहा है.
भाजपा की सरकारों ने बदली देश-प्रदेश की तस्वीर
सरमा ने कहा कि मैं पहले भी Madhya Pradesh आता था तो यहां पर न सड़कें थी, ना लाइट थी, लेकिन इस बार जब आया हूं तो चारों ओर सड़को का जाल फैला दिखाई देता है. प्रदेश के Chief Minister शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहना योजना जो चलाई है वह पूरे देश में अभूतपूर्व है. इस योजना को जल्द ही असम में भी लागू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि Chief Minister चौहान ने गरीब कल्याण की अनेकों योजनाएं बनाई हैं जिनसे आम जनता का भला हो रहा है. Madhya Pradesh सरकार बुजुर्गों के लिए तीर्थ दर्शन योजना चला रही है. हम Chief Minister चौहान से आग्रह करेंगे कि इस योजना में कामाख्या मंदिर को भी शामिल करें और आप सभी मां कामाख्या देवी के दर्शन करने आएं. आपका ये भाई आपका स्वागत करने के लिए आतुर है.
सरमा ने कहा कि असम से चाइना बॉर्डर लगा हुआ है. आजादी के बाद से 50-55 सालों तक पैदल चलने लायक रास्ता भी नहीं था लेकिन जब से मोदी की सरकार आई है, रेल लाइन का जाल और सड़कों का जाल फैला दिया है. मोदी सरकार ने हर क्षेत्र में विकास किया है. उन्होंने कहा कि आप लोग मोदी का चेहरा देखो और शिवराज सिंह का चेहरा देखो, कैसी मुस्कुराहट है उनके चेहरों पर. वहीं कमलनाथ का चेहरा देखो, चाहे सोनिया गांधी और राहुल गांधी का चेहरा देखो, उन पर हवाइयां उड़ रही हैं. उन्होंने कहा कि एक बार फिर आप भाजपा को जिताएं ताकि विकास का काम अनवरत चलता रहे. जनसभा को प्रदेश सरकार मंत्री राजेन्द्र शुक्ला और बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने भी संबोधित किया.
/प्रभात
