नई दिल्ली (New Delhi) . पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर चीन उकसावे वाली हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. आठ माह से जारी सैन्य तनाव के बीच चीन का एक सैनिक भारतीय सीमा में घुस आया. वह पैंगोंग झील के दक्षिणी किनारे वाले इलाके में घुसा, जिसे भारतीय सैनिकों ने हिरासत में ले लिया. बताया जाता है कि चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) का एक सैनिक एलएसी को लांघकर भारतीय सीमा में पहुंच गया, लेकिन वहां तैनात भारतीय सैन्य टुकड़ी ने उसे दबोच लिया.
सूत्रों ने बताया कि चीनी सैनिक को रेजांग ला एरिया से पकड़ा गया है. फिलहाल, हिरासत में लिए गए चीनी सैनिक के साथ बॉर्डर मैनेजमेंट संबंधी प्रक्रियाओं के मुताबिक निपटा जा रहा है और इस बात की जांच की जा रही है कि आखिर किन परिस्थितियों में वह भारतीय सीमा में घुसा था. उधर, इस सैनिक के हिरासत में होने की खबर पीएलए को दे दी गई है.
उल्लेखनीय है कि एलएसी के दोनों तरफ भारी संख्या में सैनिकों की तैनाती लंबे समय से बरकरार है. अप्रैल महीने में ही कुछ चीनी सैनिकों ने भारतीय सीमा में अतिक्रमण करने की कोशिश की थी जिसका भारत की तरफ से करारा जवाब दिया गया. बाद में 15 जून को गलवान घाटी में चीनी सैनिकों ने धोखे से भारतीय सैनिकों पर गैर-परंपरागत हथियारों से हमला कर दिया जिसमें 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे, जबकि करीब दोगुनी संख्या में चीनी सैनिक भी मारे गए.
सीमा पर जारी संघर्ष को खत्म करने के लिए भारत और चीन के बीच सैन्य कमांडर लेवल की कई दौर की बातचीत हो चुकी है. चीन चाहता है कि पहले भारत रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण उन चोटियों से पीछे हट जाए जिनपर दिसंबर महीने में उसका कब्जा हुआ था. वहीं, भारत एलएसी पर अप्रैल 2020 से पहले की यथास्थिति बहाल करने की मांग कर रहा है.