चेन्नई (Chennai) . भारतीय टीम के नेट गेंदबाज कृष्णप्पा गौतम आईपीएल (Indian Premier League) के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बन गये हैं. कृष्णप्पा को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल (Indian Premier League)) नीलामी में 9.25 करोड़ रुपए में खरीदा गया है. चेन्नई (Chennai) सुपर किंग्स (सीएसके) ने सबसे बड़ी बोली लगाने के बाद उन्हें अपनी टीम के लिए चुना और इसी के साथ ही कृष्णप्पा आईपीएल (Indian Premier League) ऑक्शन में सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए हैं.
कृष्णप्पा का बेस प्राइज 20 लाख रुपए था. इससे पहले आईपीएल (Indian Premier League) नीलामी में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी अनकैप्ड खिलाड़ी क्रुणाल पांड्या थे. क्रुणाल को साल 2018 में मुंबई (Mumbai) इंडियन्स ने 8.8 करोड़ रुपए में खरीदा था. वहीं आईपीएल (Indian Premier League) नीलामी 2021 में सबसे महंगे बिकने वाले अनकैप्ड खिलाड़ियों में कृष्णप्पा के अलावा शाहरूख खान, रिले मेरेडिथ और चेतन सकारिया शामिल है.