SPORTS

चोटिल रऊफ और नसीम का एशिया कप के बाकी मैचों में खेलना संदिग्ध

Asia Cup-Injured Rauf and Naseem doubtful

कोलंबो, 12 सितंबर . Sunday और Monday को कोलंबो में भारत के खिलाफ सुपर फोर मैच के दौरान चोट लगने के बाद पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ और नसीम शाह का एशिया कप के शेष बचे मैचों में खेलना संदिग्ध है.

ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार, Thursday को श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान के अगले मैच में इन दोनों तेज गेंदबाजों का न खेलना लगभग तय है, और यदि पाकिस्तान फाइनल में पहुंचता है तो भी इन दोनों का फाइनल में खेलना अनिश्चित है.

  एशियन गेम्स: गोल्फ में पदकों की उम्मीद बढ़ी, तीसरे राउन्ड के बाद अदिति अशोक सबसे आगे

पाकिस्तान ने इन दोनों के बैकअप के रूप में शाहनवाज दहानी और जमान खान को बुलाया है. पीसीबी ने हालांकि यह स्पष्ट कर दिया है कि रऊफ और नसीम को टूर्नामेंट से बाहर नहीं किया गया है और वे टीम के मेडिकल पैनल की निगरानी में रहेंगे.

पीसीबी के एक आधिकारिक बयान में कहा, अगले महीने आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप से पहले खिलाड़ियों की फिटनेस और भलाई को ध्यान में रखते हुए यह केवल एक एहतियाती कदम है. रऊफ और नसीम टीम के मेडिकल पैनल की निगरानी में बने रहेंगे. यदि नसीम या हारिस अगले सात दिनों के लिए बाहर हो जाते हैं तो टीम प्रबंधन केवल एसीसी तकनीकी समिति से प्रतिस्थापन का अनुरोध करेगा.

  अरशद नदीम के साथ प्रतिद्वंद्विता पर नीरज ने कहा- मेरी लड़ाई खुद से, तकनीक-थ्रो बेहतर करने का लक्ष्य

रऊफ को Sunday को थोड़ी असुविधा महसूस हुई, जिसके कारण उन्हें Monday को मैदान में उतरने से रोका गया, जबकि नसीम रिजर्व डे पर भारत की पारी के 49वें ओवर में अपने गेंदबाजी कंधे में चोट के कारण मैदान से बाहर चले गए. भारत ने मैच में 356 रन बनाए, जवाब में पाकिस्तान की टीम 128 रन ही बना सकी.

  विश्व कप के उद्घाटन मैच में नहीं खेलेंगे केन विलियमसन

पाकिस्तान के लिए दो दिन खराब रहे, इस दौरान तीनों प्रमुख तेज़ गेंदबाज, हारिस रऊफ, नसीम शाह और शाहीन शाह अफरीदी किसी न किसी समय चोट के कारण मैदान से बाहर चले गए.

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds