SPORTS

रेलवे सुरक्षा बल बैडमिंटन की अंतर मंडलीय प्रतियोगिता का हुआ समापन

 अतिथिगण

प्रयागराज, 12 सितम्बर . Railwayसुरक्षा बल की रेलगाँव सूबेदारगंज में दो दिवसीय बैडमिंटन की अंतर मंडलीय प्रतियोगिता का समापन समारोह Tuesday को हुआ. प्रतियोगिता में Prayagrajविजेता एवं मुख्यालय उपविजेता रही.

वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी अमित मालवीय ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में Prayagrajमंडल, झांसी मंडल, Agra मंडल एवं मुख्यालय की टीमों ने भाग लिया. मुख्य अतिथि सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त Railwayसुरक्षा बल महानिरीक्षक ए.एन. सिन्हा ने प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया और सभी खिलाड़ियों को बधाई दी. उन्होंने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों में से Railwayसुरक्षा बल उत्तर मध्य रेल की एक टीम तैयार की जाएगी. जो अखिल भारतीय Railwayसुरक्षा बल बैडमिंटन प्रतियोगिता में भाग लेगी.

  एशियन गेम्स: भारतीय हॉकी टीम ने जापान को 4-2 से हराया

प्रतियोगिता के दौरान एम. सुरेश मुख्य सुरक्षा आयुक्त उत्तर मध्य Railwayविजय प्रकाश पंडित, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त Prayagrajमंडल, बी पी सिंह सहायक सुरक्षा आयुक्त क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र एवं उत्तर मध्य Railwayमुख्यालय व मंडलों के निरीक्षक, उपनिरीक्षक, सहायक उपनिरीक्षक व स्टॉफ उपस्थित रहे.

/विद्या कान्त/दिलीप

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds