SPORTS

आईएसएल फैंटेसी हुई लॉन्च, इसके जरिये 100 खिलाड़ी 12 लाख रुपये से अधिक के जीत सकते हैं पुरस्कार

ISL 2023 Fantasy launched

Mumbai , 19 सितंबर . इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) ने 10वां सीजन की ऐतिहासिक उपलब्धि से पहले अपना फैंटेसी गेम ‘आईएसएल फैंटेसी’ लॉन्च किया है. लीग का 10वां सीजन 21 सितम्बर को कोच्चि के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले जाने वाले उद्घाटन मैच के साथ शुरू होगा. लीग में एक और फैन-फर्स्ट नए प्रयोग के तहत आईएसएल फैंटेसी पर साइन अप करने वाले प्रशंसकों के पास 12 लाख रुपये के पुरस्कार जीतने का मौका होगा.

क्लासिक फैंटेसी फॉर्मेट गेम प्रशंसकों को उनकी पसंद के आधार पर सम्पूर्ण लीग और क्लब लीग में स्वचालित रूप से नामांकित कर लेगा. उनके पास निजी लीग बनाने और उसमें शामिल होने का विकल्प होगा और साथ ही अपने दोस्तों एवं साथी फुटबॉल प्रशंसकों को इसमें भाग लेने तथा ब्रैगिंग राइट्स हासिल करने के लिए आमंत्रित करने का अवसर होगा. बेंच बूस्ट, ट्रिपल कैप्टन और फ्री हिट जैसे फीचर सीमित बजट पर 15-खिलाड़ियों की ड्रीम टीम बनाने के मानक मानदंडों में अतिरिक्त उत्साह को बढ़ाएंगे, जिनके अंक पूरे कोर्स अभियान के दौरान उनके ऑन-फील्ड प्रदर्शन से निर्धारित होंगे.

  रंगारंग कार्यक्रम के बीच 19वें एशियन गेम्स का आगाज, प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय खिलाड़ियों को दी शुभकामनाएं

100 विजेताओं की घोषणा पूरे आईएसएल सीजन में उनके द्वारा अर्जित अंकों और उनकी रैंक स्टैंडिंग के आधार पर की जाएगी, जिसकी अवधि 22 मैच-सप्ताह और प्लेऑफ तक है. लीग चरण के अंत में ग्रैंड पुरस्कार एक सोनी प्लेस्टेशन®5 गेमिंग कंसोल के साथ ईए स्पोर्ट्स एफसी 24, उनके पसंदीदा क्लब से हस्ताक्षरित उत्पाद और 20,000 रुपये का गिफ्ट कार्ड होगा.

  नारायण ने की शानदार गेंदबाजी, एमपीसीए ने जीता मैच

इंडियन सुपर लीग के प्रवक्ता ने कहा, “10वें सीजन की ऐतिहासिक शुरुआत के साथ ही ‘आईएसएल फैंटेसी’ हमें अन्य वैश्विक फुटबॉल लीगों के बराबर खड़ा कर देगी और पूरे सीजन प्रशंसकों को बांधे रखने के लिए एक और तरीका पेशकश करेगी. क्लासिक फैंटेसी खेलना दुनिया भर के प्रशंसकों के लिए एक जुनून होता है और हमारे फैंस इससे अलग नहीं हैं. हम एक ऐसा मंच लॉन्च करने को लेकर उत्साहित हैं जो देश भर में लाखों आईएसएल फैंस को एक साथ लाता है. हम उनके साथ अपने जुड़ाव को गहरा करने के लिए और अधिक नए तरीकों की तलाश जारी रखेंगे और व्यापक व सबसे रोमांचक अनुभव प्रदान करते रहेंगे.”

  एशियाई खेल, तलवारबाजी: क्वार्टर फाइनल में हार के साथ ही भवानी देवी का अभियान समाप्त

इंडियन सुपर लीग अपने 10वें वर्ष की शुरुआत 11 शहरों में 12 प्रतिस्पर्धी क्लबों के मुकाबलों के साथ करेगी, प्रशंसक https://fantasy.indiansuperleague.com/ पर साइन अप करके और अपनी ड्रीम आईएसएल टीम चुनकर अपने सीजन की शुरुआत पहले ही कर सकते हैं.

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds