Udaipur . भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय की कन्या इकाई में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत जिला निर्वाचन कार्यालय Udaipur के साझे में आयोजित रंगोली, पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता में शहर की विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के प्रतिभागियों ने उत्साह से भाग लिया.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्या प्रचारिणी सभा के मंत्री डाॅ. महेन्द्र सिंह राठौड़ ने उद्बोधन देते हुए कहा कि मतदान करने योग्य युवाओं को मतदाता सूची में अपना पंजीकरण करवाकर लोकतंत्र की सुदृढ़ता के लिए निष्पक्ष रहकर मतदान करना चाहिए. चुनाव में एक मत भी महत्वपूर्ण होता है अतः मतदान किसी भी स्थिति में करना हमारा नैतिक कर्तव्य है.
मुख्य अतिथि द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों, संकाय सदस्यों एवं शिक्षकों को निर्भीक एवं निष्पक्ष मतदान करने की शपथ दिलाई गई. विशिष्ट अतिथि विद्या प्रचारिणी सभा के वित्तमंत्री शक्ति सिंह कारोही ने प्रतिभागियों की रचनाशीलता की सराहना की और कहा कि मतदान करने के लिए हमें लोगों को प्रेरित करना चाहिए.
भूपाल नोबल्स संस्थान के प्रबंध निदेशक मोहब्बत सिंह राठौड़ ने अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और इस लोकतंत्र का मुख्य आधार मतदाता है, अतः हमें अपने एवं अपने मत के महत्व को समझते हुए मतदान की प्रक्रिया में भाग लेना चाहिए. अतिथियों द्वारा विजेता प्रतिभागियों को स्मृतिचिह्न देकर सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम संयोजक एवं सहसंयोजक क्रमशः डाॅ. प्रमिला शक्तावत एवं डाॅ. डिम्पल राठौड़ ने बताया कि जिला निर्वाचन विभाग द्वारा मतदाता जागरूकता के तहत आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर राणा साहब समुह, बी.बी.ए. बी.एन काॅलेज, द्वितीय स्थान पर क्रमशः बी वाइम समूह बी.एन.गर्ल्स काॅलेज व बी.एन.पी.जी काॅलेज तृतीय स्थान बी.एन. सीनियर सैकण्डरी विद्यालय रहा. पोस्टर मेंकिग प्रतियोगिता में प्रथम चाहना जैन, सेंट एंथोनी स्कूल, द्वितीय कृष्णा कंवर गहलोत, बी.एन.गर्ल्स काॅलेज व नंदिनी साहू, बी.एन.गर्ल्स काॅलेज व तृतीय खुशबु खींची, बी.एन.गर्ल्स काॅलेज रहे.
स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम कृष्णा कंवर गहलोत, द्वितीय विशिखा यादव व तृतीय तरुणा सुथार रहे. कला संकाय के अधिष्ठाता डाॅ. देवेन्द्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि रंगोली प्रतियोगिता में विद्यालय स्तर के पांच समूहों ने व महाविद्यालय स्तर के सात समूहों ने भाग लिया. पोस्टर प्रतियोगिता में विद्यालय स्तर से सोलह प्रतिभागियों ने एवं महाविद्यालय स्तर के पन्द्रह प्रतिभागियों ने भाग लिया. स्लोगन प्रतियोगिता में विद्यालय स्तर के अट्ठारह प्रतिभागियों ने एवं महाविद्यालय स्तर पर उन्नीस प्रतिभागियों ने प्रतिभागिता की.
इस अवसर पर जिला निवार्चन कार्यालय से संयोजक के रूप में देवीलाल गर्ग, संयोजक पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़, निर्णायक के रूप में कुशाग्र जैन, ज्योति त्रिवेदी, स्वीप कोर्डिनेटर दुर्गाशंकर क्षौत्रिय उपस्थित थे. स्वीप अधिकारी दुर्गाशंकर क्षोत्रिय ने बताया कि मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, संशोधन करने आदि के लिए एप डाउन लोड कर सकते हैं.
