उदयपुर (Udaipur). प्रदेश में सुखे से हुये नुकसान का जायजा लेने अन्तर मंत्रालयिक केन्द्रीय दल 19 जनवरी की रात्रि उदयपुर (Udaipur) आएगा. यह दल 20 जनवरी की सुबह प्रतापगढ़ जाएगा तथा वहां स्थिति का जायजा लेकर पुनः इसी दिन उदयपुर (Udaipur) लौटेगा. यह दल 21 को जोधपुर (Jodhpur) के लिए प्रस्थान कर जाएगा.
Please share this news