बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज ने हवा में एक खतरनाक स्टंट किया है. हाल ही में अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह एक आइवरी करल की लियोटार्ड (स्किन टाइट सिंगल ड्रेस जो पूरे शरीर को कवर करती है) पहने हुए हैं. वह केवल एक कपड़े की मदद से हवा में लटकी हुई दिखाई दे रही हैं, वह भी यह कपड़ा उन्हें उनकी कमर के पास से सपोर्ट दे रहा है. इस फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा कि “ऊपर से नीचे.” अभिनय की बात करें तो अभिनेत्री ने 2009 में फिल्म अलादीन के साथ बॉलीवुड (Bollywood) में कदम रखा था. इसके बाद उन्होंने हाउसफुल (2010), मर्डर 2 (2011), ढिशुम, जुड़वा 2 (2017), ब्रदर्स (2015), किक (2014) और रेस 3 जैसी फिल्मों में काम किया. वर्तमान में भी जैकलीन के बाद कई फिल्में हैं. वह आने वाले महीनों में अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म बच्चन पांडे, किक 2, भूत पुलिस (Police) और सर्कस में दिखाई देंगी.
नीति मोहन के घर जल्द आएगा नन्हा मेहमान
बॉलिवुड की मशहूर सिंगर नीति मोहन के घर जल्द ही नन्हा मेहमान आने वाला है. गायिका ने सोशल मीडिया (Media) पर अपने पति निहार पांड्या के साथ तस्वीरें शेयर कर यह जानकारी दी. इस खबर के सामने आने के बाद उनके फैंस काफी खुश हैं. फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े तमाम लोग उन्हें बधाइयां दे रहे हैं. नीति ने अपनी शादी की दूसरी वेडिंग ऐनिवर्सरी पर यह जानकारी दी. फोटोज शेयर करते हुए सिंगर ने कैप्शन दिया कि “1+1= 3 मॉम टू बी ऐंड डैडी टू बी. इसे अनाउंस करने के लिए हमारी दूसरी ऐनिवर्सरी से बेहतर दिन क्या हो सकता है!!!!!” कपल ने समंदर के किनारे खड़े होकर फोटोज क्लिक कराए हैं. इस फोटो में नीति और निहार काफी खुश दिख रहे हैं. इनमें निहार कभी नीति के बेबी बंप को किस करते दिख रहे हैं तो कहीं पर 2 से 3 तीन होने का इशारा कर रहे हैं.
नायरा बनर्जी को रोमांटिक सीन पसंद, वल्गर नहीं
टेलीविजन अभिनेत्री नायरा हाल ही में बनर्जी वेब सीरीज “हैलो जी” में नजर आई हैं. इस सीरीज में वह एक फोन सेक्स ऑपरेटर की भूमिका में हैं. अपनी वेब सीरीज के बारे में नायरा ने कहा, “मैंने बहुत सारी वेब सीरीज देखी हैं, जिनमें अनावश्यक अंतरंग दृश्य हैं. मैं बहुत स्पष्ट थी कि यह सीरीज (हैलो जी) ऐसी नहीं होनी चाहिए, जो सिर्फ सेक्स के बारे में और ऐसे दृश्य केवल तभी होने चाहिए, जब इसकी स्क्रिप्ट में मांग हो. ‘हैलो जी’ में, मैं एक फोन सेक्स ऑपरेटर हूं, लेकिन मैं कोई भी अनावश्यक अंतरंग दृश्य नहीं कर रहा हूं. मेरा मानना है कि अगर कोई दृश्य ऐसा है जिसे कथाकार न्यायोचित नहीं ठहरा सकता, तो एक कलाकार भी इससे अच्छे से प्रदर्शित नहीं कर सकता. इस तरह के दृश्यों को बेमतलब नहीं दिखाना चाहिए.” नायरा ने कहा कि “आप किसी भी फिल्म में विस्तार से सेक्स दृश्य नहीं दिखा सकते, जब तक कि इसके लिए एक बहुत महत्वपूर्ण कारक न हो और कहानी उस पर आधारित नहीं हो.
बिकिनी में दिशा पाटनी
अभिनेत्री दिशा पटानी ने हाल ही में सोशल मीडिया (Media) पर अपनी एक तस्वीर साझा की हैं, जिनमें वह डार्क पिंक कलर की एक बिकिनी में पूल के किनारे खड़ी नजर आ रही हैं. इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इस तस्वीर में दिशा आंखें मूंदकर सूरज की ओर चेहरा किए दिखाई दे रही हैं. इस दौरान उन्होंने अपने बालों में जुड़ा बनाकर रखा है. अभिनेत्री ने इसे एक पिंक फ्लावर इमोजी का कैप्शन दिया है. खबर है कि आने वाले समय में दिशा ‘राधे’ में सलमान खान संग नजर आने वाली हैं. प्रभुदेवा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रणदीप हुड्डा भी नजर आएंगें. इसके अलावा, दिशा फिल्म ‘एक विलेन 2’ के साथ फिल्मकार मोहित सूरी संग फिर से काम करने जा रही हैं. ये दोनों साल 2020 में आई फिल्म ‘मलंग’ में साथ काम कर चुके हैं.