Chhattisgarh

जगदलपुर : 19 सितम्बर को चतुर्थी तिथी के शुभ योग में विराजेंगे भगवान श्रीगणेश

श्रीगणेश

जगदलपुर,18 सितंबर . विघ्न विनायक भगवान श्रीगणेश की उपासना का पर्व श्रीगणेश चतुर्थी 19 सितम्बर को मनाया जायेगा. हिंदू पंचांग के अनुसार श्रीगणेश चतुर्थी पर्व प्रत्येक वर्ष भाद्रपद शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथी में परंपरानुसार विधि-विधान के साथ विघ्न विनायक श्रीगणेश की स्थापना की जाती है. मान्यताओं के मुताबिक श्रीगणेश चतुर्थी के दिन भगवान श्रीगणेश की उपासना करने से सुख, समृद्धि, बल एवं बुद्धि की प्राप्ति होती है. यही वजह है कि इस दिन श्रीगणेश को अपने घर लेकर आते हैं और पूरे 10 दिन इसकी पूजा व उपासना कर अपनी मनोरथ पूरा करने की विनती करते हैं.

  दंतेवाड़ा : ज्योति कलश हेतु शक्तिपीठ दंतेवाड़ा की वेबसाइट पर बुकिंग सुविधा

रियासत कालीन जगन्नाथ मंदिर के पंडित सुभांशु पाढ़ी ने बताया कि भाद्रपद शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि 18 सितंबर दोपहर 02 बजकर 09 मिनट से 19 सितंबर दोपहर 03 बजकर 13 मिनट तक रहेगा. यही वजह है कि इस बार श्रीगणेश चतुर्थी का पर्व 19 सितंबर को मनाया जायेगा. श्रीगणेशजी की मूर्ति स्थापना व पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 11 बजे से दोपहर 01 बजकर 26 मिनट तक रहेगा.

  पैदल चाल प्रतियोगिता 30 सितम्बर व 01 अक्टूबर को

/राकेश पांडे

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds