Bihar

पोल खोल अभियान के तहत जदयू नेताओं ने काले झंडे के साथ मनाया काला दिवस

अररिया फोटो:जदयू का पोल खोल अभियान के तहत विरोध मार्च

अररिया 19 सितंबर .

Bihar सरकार की ओर से जातीय जनगणना किए जाने के फैसले के विरोध में भाजपा द्वारा Supreme court का दरवाजा खटखटाने के बाद भाजपा को मिले निराशा और उनके षड्यंत्र को बेनकाब करने को लेकर जदयू की ओर से पोल खोल अभियान चलाया जा रहा है.

इसी अभियान के तहत Tuesday को जिला मुख्यालय में जदयू कार्यकर्ताओं ने काला झंडा और बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन करते हुए जातीय जनगणना को लेकर भाजपा के नापाक इरादों का पोल खोला.जदयू जिलाध्यक्ष आशीष पटेल के नेतृत्व में आयोजित पोल खोल कार्यक्रम में जदयू कार्यकर्ताओं ने कलाई मंदिर चौक से चांदनी चौक होते हुए एडीबी चौक तक विरोध मार्च किया.तीसरे चरण में आयोजित कार्यक्रम में जदयू कार्यकर्ताओं ने आमजनों से भाजपा के जातीय जनगणना को लेकर उनके दोहरे चरित्र से भी आम जनमानस को रूबरू कराया.

  गरीबों के कल्याण के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का मुफ्त चिकित्सा शिविर:डॉक्टर विमल

इस दौरान मार्च में शामिल जदयू कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. पोल खोल अभियान के विरोध मार्च में शामिल जदयू कार्यकर्ता काला झंडा थाम नगाड़े बजाते हुए मार्च कर रहे थे.

पोल खोल अभियान के तहत विरोध मार्च में जदयू के प्रदेश सचिव पवन कुमार मिश्रा,रमेश सिंह,संचिता मंडल,युवा जदयू जिलाध्यक्ष अरबाज रजा, सीताराम मंडल, उमेश पासवान, नवरेज आलम, इम्तियाज आलम,राजू मंडल, सदानंद मंडल, संजय यादव, अनुज कुमार प्रधान, मनीष मेहता बुधन ऋषिदेव, मिथिलेश ऋषिदेव सहित बड़ी संख्या में जदयू के कार्यकर्ता मौजूद थे.

  अपडेट: बिहारशरीफ में चंद्रिका पावर के इथेनॉल उत्पादन प्रतिष्ठान का मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ

/गोविन्द

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds