मुंबई (Mumbai) . जेट एयरवेज की फ्लाइट्स एक बार फिर से उड़ान भरने को तैयार है. कंपनी को नया खरीदार मिल गया है. लेनदारों की समिति द्वारा दिवालिया हो चुकी जेट एयरवेज की बोली को जालान कल्क्रॉक कंसोर्टियम ने जीत लिया है. कंसोर्टियम शुरुआत में 25 फ्लाइट के साथ जेट एयरवेज को शुरू करेगा. मंजूरी मिलने के बाद रिजॉल्यूशन प्लान को सिविल एविएशन मंत्रालय के पास भेजा जाएगा. उसके बाद इसे सिविल एविएशन डायरेक्टरेट के पास भेजा जाएगा. उम्मीद है कि इसी गर्मी से जेट एयरवेज फिर से शुरू हो सकती है.
हालांकि उससे पहले कंसोर्टियम को नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल से रिजोल्यूशन प्लान की मंजूरी लेनी होगी. ऐसा माना जा रहा है कि यह मंजूरी अगले 3-4 महीनों में मिल सकती है. फैसले के बाद हम 4-6 महीने के भीतर विमान सेवा शुरू कर पाएंगे. कंपनी मानती है कि एविएशन सेक्टर अच्छा है. भारी घाटे और कर्ज के कारण जेट एयरवेज अप्रैल 2019 से बंद है. कंपनी के प्रमोटर नरेश गोयल को 500 करोड़ रुपए की जरूरत थी, लेकिन वे इसे जुटा नहीं पाए. जेट एयरवेज को कर्ज देने वाले बैंकों के कंसोर्टियम ने नरेश गोयल को कंपनी के बोर्ड से हटा दिया.