
झाबुआ, 18 सितंबर . जिले की कालीदेवी Police द्वारा चोरी की घटना को ट्रेस कर दो महिला आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है. Police जानकारी अनुसार जेबकट महिलाओं द्वारा एक व्यापारी की जेब काटकर 45,000 रुपये उड़ा लिए गए थे. Police ने Monday दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 40,000 रुपये की राशि बरामद करने में सफलता प्राप्त की है.
अनुविभागीय Police अधिकारी रूपरेखा यादव ने बताया कि 06 सितंबर को फरियादी गगनदीपसिंह पुत्र नरेन्द्रसिंह सनूजा उम्र 39 साल निवासी एल 2 न्यू रानीबाग, थाना तेजाजी नगर Indore जब झाबुआ से आटोपार्ट का कलेक्शन कर बाजपेई बस से Indore जा रहा था, तभी रास्ते मे भीड़भाड़ का लाभ उठाते हुए व्यापारी की जेब से 45000 रुपये नगदी चोरी कर लिए गए थे. फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कालीदेवी पर अपराध क्रमांक 319/2023 एवं भारतीय दण्ड विधान की धारा 379 के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान मे लिया गया था.
एसडीओपी के अनुसार थाना कालीदेवी द्वारा प्रकरण विवेचना की जा रही थी, तभी मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आज Monday को थाना प्रभारी कालीदेवी एवं Police टीम द्वारा आरोपिता अन्नाबाई पति प्रेमसिंह भूरिया उम्र 37 साल निवासी भुतेडी, जैमतीबाई पति करमा भूरिया उम्र 54 साल निवासी भुतेड़ी से सख्ती से पुछताछ की गई तो आरोपिताओं द्वारा जेब कटी की घटना घटित करना स्वीकार कर लिया गया. इस पर आरोपिता अन्नाबाई व जैमतीबाई को गिरफ्तार कर आरोपिता अन्नाबाई से 25000/- नगदी एवं जैमतीबाई से 15000/- रुपये नगदी जप्त कर लिए गये. इस तरह थाना कालीदेवी Police द्वारा चोरी की घटना को ट्रेस कर एवं आरोपित महिलाओं को गिरफ्तार कर नगदी 40000/- रुपये जप्त किये गये है.
/ डॉ. उमेशचन्द्र शर्मा
