
प्रयागराज, 19 सितम्बर . झूंसी Railwayअंडर पास 20 सितम्बर यानी कल से छह माह के लिए बंद किया जा रहा है. इसके लिए पूर्वोत्तर Railwayकी ओर से घोषणा की गई है.
यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे, Varanasi के पीआरओ अशोक कुमार ने देते हुए बताया कि झूंसी व आसपास के लोगों को अगले छह माह तक थोड़ी असुविधा होगी, इसके बाद लोगों को प्रतिदिन होने वाले जाम से राहत मिलेगी.
उन्होंने बताया कि यात्री वैकल्पिक रास्तों से होकर गुजरेंगे. दरअसल, वर्ष 2025 में महाकुम्भ को देखते हुए यहां Railwayकी ओर से कार्य शुरू होने जा रहा है. यहां चौड़ीकरण के साथ-साथ 2 लेन का अंडर पास बनाया जाना है. उन्होंने बताया कि पुराना रेल अंडर पास अभी एक ही है, जिससे आवागमन में असुविधा होती है. जीटी रोड से पुरानी जीटी रोड की ओर जाने वाले Passengers को Railwayफाटक अथवा गंगा किनारे मार्ग से आवागमन करना होगा.
/विद्या कान्त/पदुम नारायण
