नई दिल्ली (New Delhi) . जियो प्लैटफार्म्स का चालू वित्त वर्ष की दिसंबर, 2020 में समाप्त तीसरी तिमाही का मुनाफा तिमाही-दर-तिमाही आधार पर 15.5 प्रतिशत बढ़कर 3,489 करोड़ रुपए रहा है. जियो की मूल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने यह जानकारी दी. जियो प्लैटफार्म्स डिजिटल और दूरसंचार सेवाएं उपलब्ध कराती है. इससे पिछली तिमाही में जियो प्लैटफार्म्स ने 3,020 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था. अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी की आमदनी 22,858 करोड़ रुपए रही. 31 दिसंबर, 2020 तक जियो प्लैटफार्म्स के कुल ग्राहकों की संख्या 41 करोड़ थी. कंपनी की मासिक प्रति ग्राहक औसत कमाई (एआरपीयू) तिमाही के दौरान 151 रुपए रही, जो इससे पिछली तिमाही जुलाई-सितंबर में 145 रुपए रही थी. गौरतलब है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के तीसरी तिमाही के नतीजे शुक्रवार (Friday) देर शाम जारी किए गए. कंपनी का कन्सॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 12.5 फीसदी बढ़कर 13,101 करोड़ रुपए हो गया, एक साल पहले इसी तिमाही में यह 11,640 करोड़ था.
जियो प्लैटफार्म्स का मुनाफा 15.5 प्रतिशत बढ़कर 3,489 करोड़
Please share this news