Udaipur . छात्रों के लिए विश्वविद्यालय में नौकरी ढूंढना आसान बनाने के लिए रोजगार विभाग के निदेशक डाॅ. रजनी अरोड़ा ने कहा कि 2023 जॉब फेयर का आयोजन बीएन करियर काउंसलिंग के रोजगार विभाग के प्रयासों से किया गया.
जॉब फेयर में आईसीआईसीआई Bank लिमिटेड, आर्कगेट, पायरोटेक, सीपी एग्रो, यूटिका नेचुरल लिमिटेड, राम फाइनेंस लिमिटेड कंपनियां, अरिस्टो फार्मा, मेडनेक्स्ट बायोटेक, पीआई इंडस्ट्रीज और हेगड़े फार्मास्युटिका को आमंत्रित किया गया था. रोजगार मेले में 200 से अधिक छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरा. कंपनियों से प्रतिनिधि छात्रों के बायोडाटा एकत्र किए गए और छात्रों से समूह चर्चा और आमने-सामने साक्षात्कार के दौरान प्रश्न पूछे गए. इस प्रक्रिया के परिणामस्वरूप, छात्रों को अंतिम दौर में भाग लेने के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया. जिन्हें आगे की प्रक्रिया के लिए संस्था में बुलाया गया.
कार्यवाहक अध्यक्ष बीएन संस्तान एवं विद्या प्रचारिणी सभा डाॅ. एस.एस. सारंगदेवोत, सचिव डाॅ. महेंद्र सिंह अगरिया एवं प्रबंध निदेशक मोहब्बत सिंह राठौड़ ने रोजगार मेले के सफल आयोजन पर विद्यार्थियों को बधाई दी. मध्यस्थता सेल समन्वयक फतेह लाल शर्मा, डाॅ. अंजू गोयल, डाॅ. कमल सिंह राठौड़, डाॅ. आशुतोष पितलिया, डाॅ. अनिता राठौड़, डाॅ. नीलू जाला, डाॅ. ज्योतिरादित्य सिंह भाटी, डाॅ. शर्मा, डाॅ. डिम्पल सिंह गौर, डाॅ. पूजा नंदवाना एवं श्री. मान सिंह उपस्थित थे.
