बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेत्री काजोल पर अभी भी क्रिसमस का खुमार चढ़ रहा है. हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया (Media) अकाउंट पर एक बूमरैंग वीडियो साझा किया है, जिसमें उन्हें एक क्रिसमस ट्री के करीब पोज देते देखा जा सकता है. इस वीडियो के कैप्शन में काजोल ने लिखा कि “स्पिन एंड स्पार्कल. खुद पर क्रिसमस के डस्ट को अभी भी महसूस कर सकती हूं. हैशटैगलेटेस्टट्रीऑफदसीजन.” वर्कफ्रंट की बात करें तो काजोल ‘त्रिभंगा’ के साथ डिजिटल स्पेस में कदम रखने के लिए तैयार हैं. इसकी कहानी मुंबई (Mumbai) की पृष्ठभूमि पर आधारित है. यह एक परिवार की तीन पीढ़ियों के आधार पर बुनी गई एक जटिल कहानी है. फिल्म को दिग्गज अभिनेत्री रेणुका सहाने ने लिखा और निर्देशित किया है, जिसमें तन्वी आजमी और मिथिला पालकर जैसी अभिनेत्रियां भी हैं.
काजोल पर अब भी चढ़ रहा क्रिसमस का खुमार
Please share this news