Madhya Pradesh

मप्र: राष्ट्रीय सरपंच संघ महासम्मेलन में शामिल हुए कमलनाथ, कई बड़े वादे किये

National Sarpanch Sangh

Bhopal , 18 सितंबर . राजधानी Bhopal के रवीन्द्र भवन में Monday को राष्ट्रीय सरपंच संघ Madhya Pradesh द्वारा सरपंच महासम्मेलन आयोजित किया गया. कार्यक्रम में पूर्व Chief Minister और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ शामिल हुए. कमलनाथ ने महासम्मेलन में कई बड़े वादे किये.

उन्होंने कहा कि पंचायती राज व्यवस्था कोई नई व्यवस्था नहीं है, बल्कि यह भगवान राम के समय से चली आ रही है. जिसको ख़त्म करने का काम इस 18 साल की भाजपा सरकार ने किया है. पंचायती राज व्यवस्था कांग्रेस के द्वारा ही लागू की गई थी जिसको इस सरकार के द्वारा धीरे-धीरे खत्म करने का काम किया गया है. हम उन सभी अधिकारों और सरपंचों के सम्मान को फिर से स्थापित करने का काम करेंगे.

  मप्र विधानसभा चुनावः सी-विजिल एप से आयोग रखेगा आचार संहिता के उल्लंघन पर नजर

कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस सरकार आने पर हम फिर से मध्य प्रदेश में यह व्यवस्था पूरी तरह से लागू करेंगे. बात चाहे मनरेगा की हो, सरपंचों के वेतन की हो, मनरेगा में जो पावर थी उसे दोबारा लागू करेंगे और सरपंचों के वेतन को दोबारा शुरू किया जाएगा. सरपंच, उप-सरपंच और पंचों के अधिकारों और सम्मान को हम फिर से वापस दिलाने का कार्य करेंगे.

  मप्र: सिवनी में फिर कांपी धरती, महसूस किए गए 2.8 तीव्रता भूंकप के झटके

पंचायत में कागजी कामों को कम करने की बात करते हुए उन्होंने कहा कि अब जमाना बदल चुका है. यहां पर्चा भरो, वहां कागज जमा करो, यह व्यवस्था नहीं चलेगी. अब इंटरनेट का जमाना है, इसीलिए हम कागजी कामों को कम करते हुए सरल काम करने का तरीका बनाएंगे. हमारी सरकार आने पर हम आपकी सभी मांगों को पूरा करने का प्रयास ही नहीं, बल्कि उनको जमीन पर करके भी दिखाएंगे.

  इंदौरः गणेश विसर्जन के बाद खदान में नहाते समय डूबने से तीन युवकों की मौत, दो को बचाया

कमलनाथ ने कहा कि जो न्याय की व्यवस्था हमारी पंचयतों में थी उसको आज के समय के हिसाब से शुरू करेंगे और योजनाओं को गांव स्तर तक ले जाने का ठोस कार्यक्रम तैयार करेंगे. आज 18 वर्षों में प्रदेश का क्या हाल हो गया हैं, यह आप सभी से छुपा नहीं है. इसलिए आप सभी को सच्चाई का साथ देना होगा. इस अवसर पर बड़ी संख्या में प्रदेश भर के पंच, सरपंच उपस्थित थे.

/ नेहा

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds