
Bhopal , 18 सितंबर . मध्य प्रदेश में Assembly Elections में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. ऐसे में राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है. सियासी हलचल के बीच नेताओं के जुबानी हमले भी तेज हो गए हैं. पूर्व Chief Minister और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने ने सोशल Media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक तीखे कमेंट वाली पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट के जरिए कमलनाथ ने शिवराज सरकार की ‘Chief Minister लाडली बहना आवास योजना’ पर निशाना साधते हुए तंज कसा है.
कमलनाथ ने Monday को ट्वीट कर कहा छीन लिए हैं जिन्होंने छप्पर, क्या भरोसा जन का उन पर. भाजपा सरकार अपने शासनकाल की अंतिम तिमाही में ‘Chief Minister लाड़ली बहना आवास योजना’ लाकर जनता को छलना चाहती है. जिस भाजपा ने बेकारी, बेरोज़गारी, महंगाई से न जाने कितने घर उजाड़ दिये हैं, वो किस मुँह से आवास की बात कर रहे हैं. घोषणाओं को लेकर भाजपा उपहास का विषय बन गयी है. भाजपा की हर घोषणा ‘जुमलों के महाकाव्य’ में एक नया अध्याय बनकर जुड़ जाती है.
/ नेहा
